/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/25-aug-5-2025-08-25-13-37-02.png)
सीएम में आयोजित सम्मान समारोह में शुभांशु अपने परिवार के साथ। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के इतिहास में आज का दिन सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ऐसा लगा, जैसे शहर थम-सा गया हो, जब हजारों लोग अपने अंतरिक्ष नायक ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्वागत में उमड़ पड़े, जिन्होंने अन्तरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर कदम रखने वाले पहले भारतीय होने की ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है।
राजकीय समारोह जैसी झलकियों के बीच, हजारों की संख्या में CMS छात्र, लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिक व अन्य विशिष्ट हस्तियां ने लखनऊ एयरपोर्ट से सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस तक अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की स्वागत यात्रा में शामिल हुईं, जो हाल ही में (ISS) पर अपने ऐतिहासिक 18 दिवसीय मिशन से लौटे हैं। लहराते झंडों का सागर, पुष्पवर्षा और गगनभेदी नारों से 39 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री का अभूतपूर्व स्वागत देखने लायक था।
अभूतपूर्व परेड
समारोह की शुरुआत एयरपोर्ट से हुई, जहां CMS, प्रबंधक प्रो. गीता गांधी के नेतृत्व में छात्रों ने बैंड प्रस्तुति दी और अपने गौरवशाली पूर्व छात्र का माल्यार्पण किया। इसके बाद खुले वाहन पर निकलने वाली शोभायात्रा शहर की सड़कों से गुजरी, उनके पीछे हजारों की उल्लसित भीड़ 'जय हिन्द' और 'जय जगत' के नारे लगाती चल रही थी। जी-20 चौराहे पर तो स्वागत समारोह का दृश्य बेहद रोमांचक हो गया, जब हजारों लोगों की तालियों के बीच शुभांशु विनम्रता से हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे।
गृहनगर की भावनात्मक वापसी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/25-aug-6-2025-08-25-13-39-04.png)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/25-aug-7-2025-08-25-13-39-52.png)
भव्य शोभायात्रा का समापन CMS गोमती नगर एक्सटेंशन ऑडिटोरियम में हुआ, जहां खचाखच भरी सभा शुभांशु का इंतजार कर रही थी। जहां एक ओर, शुभांशु के रूप में मंच पर राष्ट्र का गौरव झलक रहा था तो वहीं दूसरी ओर विशिष्ट अतिथियों के साथ ही CMS छात्र और शुभांशु के माता-पिता, बहनें, पत्नी, पुत्र और अन्य परिजन इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने को तत्पर दिखे।
शुभांशु के पिताजी शम्भू दयाल शुक्ल को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। उनकी माताजी एवं पत्नी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया गया।
शुभांशु का स्वागत करते हुए CMS प्रबंधक गीता गांधी ने कहा कि शुभांशु की उपलब्धि केवल CMS की नहीं, बल्कि हर भारतीय की है। उन्होंने सचमुच विद्यालय के आदर्श वाक्य जय जगत की भावना को साकार किया है। हमें उन पर असीम गर्व है और हम उनके गगनयान मिशन समेत समस्त कार्यक्रमों की अभूतपूर्व सफलता की कामना करते हैं। CMS संस्थापिका निदेशिका भारती गांधी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि शुभांशु राष्ट्र का गौरव हैं और उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
2027 के गगनयान दल का हिस्सा हैं शुमांशु
Axiom Mission के तहत (ISS) से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने अंतरिक्ष मिशन के दौरान इसरो (ISRO)के आगामी गगनयान मिशन हेतु महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग सम्पन्न किए। वे आधिकारिक रूप से वर्ष 2027 के गगनयान दल का हिस्सा घोषित हो चुके हैं। यह एक ऐसा अंतरिक्ष मिशन साबित होगा, जो भारत को उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल करेगा, जिनके पास मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता है।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज
Astronaut | Group Captain Shubhanshu Shukla | Shubhanshu parents reaction | Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla astronaut | Shubhanshu Shukla ISS | Shubhanshu Shukla Mission