Advertisment

UP News: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने वाले मौलाना रशीदी को स्‍टूडियो में पड़े थप्‍पड़

सपा मुखिया अखिलेश यादव की सांसद पत्‍नी डिंपल यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी मंगलवार को नाेएडा के एक टीवी स्‍टूडियो में डिबेट में भाग लेने गए थे। यहां दो युवकों ने उन पर थप्‍पड़ों की बारि‍श कर दी।

author-image
Vivek Srivastav
rashidi

टोपी पहने खड़े मौलाना साजिद रशीदी। इसके बाद उन्‍हें थप्‍पड़ मारते युवक। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्‍नी सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी मंगलवार को एक टीवी चैनल की डिबेट में भाग लेने गए थे। यहां नोएडा के स्‍टूडियो में ही दो युवकों ने उन पर थप्‍पड़ों की बारिश कर दी। बताया जा रहा है कि थप्‍पड़ मारने वाले युवक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे और वह सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्‍पणी से खफा थे। इस दौरान स्‍टूडियो में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि स्‍टाफ ने किसी तरह मौलाना साजिद रशीदी को और थप्‍पड़ खाने से बचाया। वहीं, डिबेट में भाग लेने आए दर्शक भी अचानक हुए इस घटनाक्रम से हतप्रभ रह गए।

क्‍या है मामला

गौरतलब है कि बीते दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) अपनी सांसद पत्‍नी डिंपल यादव(dimple yadav) के साथ दिल्‍ली की एक मस्जिद में गए थे। डिंपल यादव के पहनावे को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी चैनल पर अभद्र टिप्‍पणी की थी। इसके फुटेज देखते ही देखते वायरल हो गए और एक नया स‍ियासी तूफान खड़ा हो गया। भाजपा समेत कई राजनीतिक दल इस मामले में सपा(samajwadi party) मुखिया अखिलेश यादव की चुप्‍पी पर भी सवाल उठा रहे थे। मंगलवार को इसे लेकर लखनऊ में अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्‍टर लगने का मामला भी सामने आया था।

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी लाइट

यह भी पढ़ें- निजीकरण के घोटाले विधायकों के सामने उजागर करेगी संघर्ष समिति, ऊर्जा मंत्री के आरोपों को किया खारिज

Advertisment

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

up news | latest up news | up news breaking | up news hindi | up news in hindi 

samajwadi party Akhilesh Yadav up news latest up news up news in hindi up news breaking up news hindi dimple yadav
Advertisment
Advertisment