Advertisment

UP News: सांसद इकरा हसन का फर्जी अश्‍लील वीडियो बनाया नाबालिगों ने, माफी मांग छूटे

AI ऐप के जरिए समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का फर्जी अश्‍लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। हालांकि आरोपियों के नाबालिग होने और माफी मांगने के बाद सांसद ने उन्‍हें छोड़ दिया और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।

author-image
Vivek Srivastav
ikra

फर्जी वीडियो से लिया गया चित्र।(बाएं) और माफी मांगते नाबालिग। Photograph: (सोशल मीडिया।)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के शामली जिले की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी(samajwadi party) की सांसद इकरा हसन का फर्जी अश्‍लील वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। नूंह जिले के गांव आमका के दो नाबालिगों ने AI ऐप की मदद से यह वीडियो बनाया और उसे वायरल किया। हालांकि आरोपियों ने भरी पंचायत में कान पकड़कर माफी मांगी और आगे से ऐसी कोई भी हरकत न करने की कसम खाई। इसके बाद पंचायत ने दोनों को माफ कर दिया। यह पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि अपने ही समाज के होने की वजह से लोगों के कहने पर सांसद ने नाबलिगों को माफ कर दिया। 

कार्रवाई करने वाली थीं सांसद इकरा हसन

वायरल फर्जी वीडियो में एक नाबालिग सांसद इकरा हसन के साथ अश्‍लील हरकत करता दिख रहा है। वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया। सांसद इकरा हसन को भी इसकी जानकारी हुई। इस पर उन्‍होंने कांग्रेस महिला जिला अध्‍यक्ष रज‍िया बानो से बात की। रजिया बानो ने नाबालिगों के गांव में जाकर पंचायत बुलाई। पंचायत में नाबालिगों को भी बुलाया गया। वहां उन्‍होंने अपनी गलती पर माफी मांगी और आगे से ऐसा न करने की कसम खाई। इसके बाद पंचायत ने दोनों को छोड़ दिया। कांग्रेस नेता रजिया बानो ने कहा कि सांसद इकरा हसन दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली थीं, लेकिन उन्‍होंने पूरे समाज के सामने माफी मांग ली, जिसके बाद सांसद इकरा हसन ने दोनों को माफ कर दिया।

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

यह भी पढ़ें : UP News: योगी सीएम हैं, दिल्‍ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्‍यों !

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News : विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी ने हजरतगंज के अपार्टमेंट में क्‍यों किया हाईवोल्टेज ड्रामा?

 lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update samajwadi party
Advertisment
Advertisment