Advertisment

UP News : 500 रूपए का चालान कटने पर धरने पर बैठीं विधायक अदिति सिंह!

रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह शनिवार को उस समय धरने पर बैठ गईं, जब उन्‍हें पता चला कि जिले में अवैध अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई के दौरान ठेले वालों का 500-500 रूपए का चालान कर दिया गया है।

author-image
Vivek Srivastav
20 sep 1a

धरने पर बैठीं विधायक अदिति सिंह। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।रायबरेली सदर से विधायक शनिवार को उस समय धरने पर बैठ गईं, जब उन्‍हें पता चला कि जिले में अवैध अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई के दौरान ठेले वालों का 500-500 रूपए का चालान कर दिया गया है। अदिति सिंह ने आरोप लगाया कि अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा वसूली की जा रही है और दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्‍होंने मौके पर ही जिम्‍मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। यह सब देख वहां बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ जुट गई। 

अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगाई

मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शहर कोतवाली क्षेत्र के राम कृपाल चौराहे के पास प्रशासनिक अमला अवैध अतिक्रमण हटाने में जुटा था। इस बीच, अदिति सिंह वहां पहुंच गईं, तो ठेले वालों ने उन्‍हें बताया कि उनका 500-500 रूपए का चालान काट दिया गया है। यह सुनते ही अदिति सिंह गुस्‍से से भर उठीं और वहीं धरने पर बैठ गईं। नगरपालिका की कारवाई से काफी नाराज दिख रहीं अदिति सिंह ने अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में वायरल रील विवाद, युवती ने छत पर चढ़कर पुलिस को दी चुनौती, बोली- वीडियो डिलीट नहीं करूंगी, जानिए पूरा मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:गोमतीनगर में दबंगों का आतंक, होटल में युवक पर पिस्तौल की बट और कुर्सी से हमला, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेम के जाल में फंसे यश की मौत ने खड़े किए कई सवाल, जांच में साइबर गैंग की संलिप्तता आयी सामने

 aditi singh | latest up news | up news | UP news 2025 | up news in hindi | up news hindi 

Advertisment
up news hindi up news in hindi UP news 2025 up news latest up news aditi singh
Advertisment
Advertisment