Advertisment

UP News: NIA का गोरखपुर में छापा, पन्नेलाल यादव के खातों में बैंकॉक से लेनदेन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को गोरखपुर खजनी थाना क्षेत्र के रावतदाड़ी गांव और तारामंडल इलाके में छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास का हिस्सा है।

author-image
Vivek Srivastav
गोरखपुर में छापेमारी।

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को गोरखपुर(Gorakhpur) खजनी थाना क्षेत्र के रावतदाड़ी गांव और तारामंडल इलाके में छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास का हिस्सा है। जांच के दौरान, बैंकॉक में लंबे समय से रह रहे पन्नेलाल यादव के खातों से हुई लेनदेन को संदिग्ध माना जा रहा है। एनआईए की चार सदस्यीय टीम परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई का मकसद इस नेटवर्क के कड़ियों को समझना और वित्तीय अपराधों को रोकना है।

चार घंटे तक घर की तलाशी ली गई

एनआइए की लखनऊ शाखा ने खजनी के रावतदाड़ी गांव में छापा मारा। टीम सुबह चार बजे पहुंची और पन्नेलाल यादव के घर जांच की। वह घर पर नहीं थे, लेकिन उनके बड़े भाई मुन्नी लाल यादव मिले। मुन्नी लाल रावतदाड़ी के पूर्व प्रधान हैं। अभी जांच जारी है। 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने आज सुबह 6 बजे तारामंडल क्षेत्र के आजाद नगर पूर्वी में पन्नेलाल के घर पर छापा मारा। उस समय घर पर उनके बेटे अमन और बेटियां शिवानी और शिवाली मौजूद थीं। पत्नी पुष्पा विवाह समारोह में गई हैं। चार घंटे तक घर की तलाशी ली गई, जिसमें दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल की जांच की गई। इस कार्रवाई का मकसद संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाना है।
एनआईए की टीम ने करीब छह घंटे पूछताछ की। दोपहर 12:30 बजे वे पन्नेलाल यादव के घर से निकले। उनके बेटे अमन यादव को 4 जून को दिल्ली के सीजीओ में बुलाया गया है। एनआईए के एडिशनल एसपी आरके पांडेय ने नोटिस भी भेजा है।

एनआइए की टीम पर बदसलूकी का आरोप

खजनी में एनआइए की टीम ने एक मामले की जांच के दौरान परिवार के सदस्यों पर बदसलूकी का आरोप लगा है। परिवार का कहना है कि पूछताछ के दौरान टीम ने उनके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। हालांकि, इस आरोप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। खजनी थाने की पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में साथ दिया और स्थिति को नियंत्रित किया।
यह मामला अभी जांच के अधीन है, और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। परिवार का आरोप सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें : Hate Speech Case: माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्‍बास दोषी करार, जा सकती है विधायकी

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव ने क्‍यों कहा, इस मामले में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं!

यह भी पढ़ें : UP News: भाजपा नेत्री के बेटे के इतने आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं क‍ि बन सकती है पूरी वेब सीरीज!

यह भी पढ़ें : UP News: अब 680 करोड़ की लागत से बनी इमारत में बैठेंगे अधिवक्‍ता

Gorakhpur
Advertisment
Advertisment