/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/ajay-2025-07-02-15-54-35.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोरखपुर से लेकर पूरे प्रदेश में अपनी सियासी धमक कायम करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ उर्फ बुलडोजर बाबा अब सिनमाई पर्दे पर भी छाने को तैयार हैं। सीएम योगी(CM Yogi Adityanath) की बॉयोपिक फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' एक अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। आज उसका टीजर रिलीज किया गया है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसने धूम मचा दी। यूजर्स में इसे लेकर कमेंट करने की होड़ सी मची रही। टीजर में अजय सिंह बिष्ट के संन्यास लेने, योगी बनने और फिर राजनीति में छा जाने की झलक दिखाई गई है।
अजय से कैसे बने योगी आदित्यनाथ
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/ajay-1-2025-07-02-15-58-45.jpeg)
टीजर में सबसे पहले उत्तराखंड के रहने वाले युवा अजय का जीवन दिखाया गया है। छोटी उम्र में ही संन्यास लेकर वह योगी आदित्यनाथ बन जाता है। योगी के तौर पर वह यूपी में बाहुबलियों और माफियाओं का जंगलराज देखते हैं। प्रण लेते हैं कि यूपी को अपराध मुक्त करेंगे। इसके बाद फिल्म में दिखाई जाती है उनकी राजनीतिक यात्रा।
डायलॉग ने मचाई धूम
फिल्म के डायलॉग ने अभी से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। एक सीन में पुलिस वाला कहता है, 'आज बाबा नहीं आएंगे।' फिर पीछे से योगी आदित्यनाथ कहते हैं, 'बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं।' अभिनेताअनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। टीजर में उनका अभिनय कमाल का है।
बादल मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा, 'योगी जी पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही तहलका मच जाएगा! फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय सभी मिलकर इसे एक ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए तैयार हैं। तैयार रहिए एक और सुपरहिट फिल्म के लिए!' वहीं, आईएनजे मैथिल ने लिखा, 'ट्रेलर ही इतना धांसू है, फिल्म तो सुपरहिट हो जाएगी।' दीपं अंजुम ने कहा, 'बिल्कुल योगीराज... भयमुक्त समाज।' सुनिता मिश्रा ने लिखा, 'वाह, अद्भुत फिल्म ये तो पक्का ब्लॉकबस्टर होगी।' भगुवा भारत नाम के यूजर ने लिखा, 'डायलॉग तो ओरिजनल ही धांसू है, योगी जी के।'
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
दिनेश लाल यादव, परेश रावल, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अपने अभिनय के जलवे बिखेरते नजर आएंगे। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर आधारित है। रविंद्र गौतम ने इसे निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्यों कहा ऐसा ?
यह भी पढ़ें : UP News: योगी सीएम हैं, दिल्ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्यों !
यह भी पढ़ें : Crime News : विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी ने हजरतगंज के अपार्टमेंट में क्यों किया हाईवोल्टेज ड्रामा?
latest lucknow news in hindi | lucknow news update | lucknow news today