Advertisment

UP News : पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्‍पणी, भड़के यूपी के सीएम व डिप्‍टी सीएम ने क्‍या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्‍वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्‍पणी किए जाने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ते जा रहा है। सीएम योगी समेत डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक ने इसकी कड़ी आलोचना की है।

author-image
Vivek Srivastav
28 aug 9

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्‍वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्‍पणी किए जाने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ते जा रहा है। भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला है। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने भी इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस व राजद ने राजनीति को सबसे निचले स्‍तर पर ला दिया है और जनता उन्‍हें इस कुकृत्‍य के लिए माफ नहीं करेगी। 

140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, 'कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है। INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री जी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है।' उन्‍होंने आगे लिखा, 'याद रहे, एक साधारण मां ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं। बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।'

'स्तरहीनता' ही कांग्रेस और राजद की राजनीति की मुख्य पहचान 

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर लिखा, 'स्तरहीनता' ही कांग्रेस और राजद की राजनीति की मुख्य पहचान है। बिहार की धरती पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने राजनीति को सबसे निम्‍न स्तर पर पहुंचा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को अपने कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित कराना उनकी विकृत मानसिकता और हताशा का परिचायक है। ऐसी गिरी हुई सोच को बिहार और देश की जनता कभी क्षमा नहीं करेगी।'

Advertisment

राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई

डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक ने एक्‍स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से की गई बेहद अभद्र टिप्पणी का मैं कड़ा विरोध करता हूं। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।' उन्‍होंने आगे लिखा, 'तेजस्वी और राहुल अपने बयानों में देश के महापुरुषों को अपमानित करते रहे हैं। उन्होंने बिहार की जनता को भी नहीं बख्शा। उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे देश के प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी के प्रति गालियों का इस्तेमाल करा रहे हैं। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री एवं उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे फिर से दोहराना भी संभव नहीं है। एक मां का अपमान कराने के लिए देश और बिहार की जनता राहुल और तेजस्वी को कभी माफ नहीं करेगी। यह बेहद शर्मनाक और निर्लजता की सारी हदें पार करने वाला कार्य है।'

Advertisment

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

Advertisment

 CM Yogi Adityanath | CM yogi | Brajesh Pathak news | Deputy CM Brajesh Pathak | latest up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news Deputy CM Brajesh Pathak Brajesh Pathak news brajesh pathak keshav prasad maurya CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment