/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/20-d6-2025-11-20-17-01-24.png)
बीएचयू का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने अपने सभी छात्रों के लिए एक यूनिक टीचिंग फीडबैक सिस्टम तैयार किया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा विकसित यह सिस्टम छात्रों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। इसके तहत छात्र विश्वविद्यालय में उन्हें पढ़ाए गए पाठ्यक्रम की टीचिंग को लेकर अपना फीडबैक देंगे।
अपने पेपर्स पर ऑनलाइन फीडबैक दे सकेंगे
विश्वविद्यालय का कहना है कि इस नई व्यवस्था के अंतर्गत बीएचयू में पढ़ने वाले छात्र एंड सेमेस्टर परीक्षा से पहले अपने पेपर्स पर ऑनलाइन फीडबैक दे सकेंगे। यह छात्रों द्वारा दिया जाने वाला बेहद महत्वपूर्ण फीडबैक होगा। यह फीडबैक विश्वविद्यालय को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेगा। साथ ही छात्रों के विचार भी विश्वविद्यालय को उपलब्ध हो सकेंगे।
इन फीडबैक के आधार पर भविष्य में कई सुधार व नए निर्णय भी लिए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि पठन-पाठन गतिविधियों की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन टीचिंग फीडबैक प्रणाली लागू कर दी है। इस पहल के तहत विद्यार्थी एंड सेमेस्टर परीक्षाओं से ठीक पहले उन्हें पढ़ाए गए पेपर्स के लिए ऑनलाइन फीडबैक दे सकेंगे। यह सुविधा Namaste BHU Mobile Appपर उपलब्ध कराई गई है।
Namaste BHU Website पर भी फीडबैक दे सकेंगे
विश्वविद्यालय के मुताबिक Namaste BHU Mobile App के साथ-साथ Namaste BHU Website पर भी छात्र अपना फीडबैक दे सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर व्यवस्था की गई है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का कहना है कि नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही अब आगामी एंड सेमेस्टर परीक्षा देने जा रहे सभी स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थी अपना फीडबैक दे सकते हैं। यह प्रणाली फीडबैक प्रक्रिया को सरल, त्वरित और पारदर्शी बनाती है।
क्या कहा कुलपति ने
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने इस व्यवस्था पर कहा कि यह नया फीडबैक सिस्टम न केवल उत्कृष्ट शिक्षकों की पहचान और सराहना में सहायक होगा, बल्कि शिक्षण पद्धतियों को बेहतर बनाने के लिए रचनात्मक सुझाव भी प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों से प्राप्त फीडबैक विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में संशोधन एवं अद्यतन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे संपूर्ण शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध किया जा सकेगा। फीडबैक देने के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से नमस्ते बीएचयू ऐप में लॉग-इन करना होगा।
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | banaras hindu university | varanasi | varanasi news | Education | accountability in education
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)