/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/xxL22yeDo4vpBymPKr48.jpg)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ (बख्शी का तालाब)। ग्राम पहाड़पुर (महिगवा) में स्थित एक ग्लूकोज फैक्ट्री से उठ रही दुर्गंध और प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। फैक्ट्री के कारण हो रही स्वास्थ्य समस्याओं और जनजीवन में आई बाधाओं पर अब क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ल ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर सख्त नाराजगी जताई है।
विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को सांस लेने में तकलीफ, बदबू और अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन को अंतिम चेतावनी दी है कि यदि आगामी एक-दो दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। विधायक योगेश शुक्ल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ग्लूकोज बनाने वाली ईश्वर चंद्र अग्रवाल की फैक्ट्री से निकलने वाले कमेकिकल से क्षेत्र की जनता परेशान है।
जनता के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं
विधायक ने कहा, “जनता के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होगा। यह संवाद नहीं, स्पष्ट चेतावनी है। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो मैं खुद फैक्ट्री पहुंचकर कार्रवाई सुनिश्चित करूंगा,” कहा कि “जनहित सर्वोपरि है। सहन नहीं, समाधान सुनिश्चित होगा।” वहीं, विधायक ने यह भी नाराजगी जताई कि फैक्ट्री से जुड़े ट्रक सड़क पर खड़े होकर आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इस पर उन्होंने महिगवा चौकी प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि मार्ग में किसी प्रकार का यातायात में अवरोध न हो।
यह भी पढ़ें- यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने की कवायद तेज
यह भी पढ़ें : लखनऊ में योग जागरूकता अभियान का हुआ शंखनाद, 15 जून को आशियाना में निकाली जाएगी रैली