/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/rajbhar-21-j-2025-07-30-13-34-09.jpeg)
मंत्री ओम प्रकाश राजभर का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया।)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार में मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम वोट बैंक की खातिर अखिलेश अपनी पत्नी के साथ खड़े न होकर एक मौलाना के साथ खड़े हैं। राजभर ने कहा कि सपा मुखिया पति धर्म निभाने के बजाए वोट बैंक धर्म निभा रहे हैं।
अखिलेश को मुस्लिम वोट बैंक की चिंता
मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सपा मुखिया( Akhilesh Yadav) की सांसद पत्नी डिंपल यादव(dimple yadav) पर की गई अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि पूरा एनडीए डिंपल यादव के साथ खड़ा है और कह रहा है कि मौलाना साजिद रशीदी को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए थी, तब अखिलेश यादव चुप हैं, क्योंकि उन्हें अपने मुस्लिम वोट बैंक की चिंता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम वोट बैंक के चक्कर में अखिलेश अपनी पत्नी के साथ अन्याय कर रहे हैं और मौलाना के साथ खड़े हैं। मंत्री राजभर ने कहा कि जब शादी होती है तो सात वचन लिए जाते हैं, इसमें एक वचन यह भी होता है कि पत्नी पर विपत्ति आने पर सबसे पहले पति ही उसके साथ खड़ा होता है, लेकिन अखिलेश यादव मुस्लिम वोट बैंक के लिए पत्नी का साथ छोड़कर मौलाना के साथ खड़े हो गए हैं।
चिंता है कि मुसलमान को क्यों मार दिया?
सपा मुखिया द्वारा सेना के 'ऑपरेशन महादेव' की टाइमिंग पर सवाल उठाने पर मंत्री राजभर ने कहा कि उन्हें टाइमिंग की चिंता नहीं है, उन्हें चिंता है कि मुसलमान आतंकी को क्यों मार दिया? उसे तो अभी उपद्रव करना था। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को लगता है कि वह जितना ज्यादा ऐसा बोलेंगे, तो मुसलमान उन्हें अपना रहनुमा समझेंगे और वोट देंगे। इसलिए अखिलेश यादव आतंकियों के मारे जाने पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में ऑटो व ई-रिक्शा की सवारी अब होगी सुरक्षित, पुलिस ने शुरू किया PROJECT SAFE RIDE
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
Dimple insult | Dimple Yadav controversy | SP silence Dimple Yadav | latest up news | up news | up news hindi | up news in hindi | UP news 2025