/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/07-d1-2025-11-07-07-59-41.png)
खेसारी लाल यादव पर भड़का संत समाज। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव राम मंदिर को लेकर दिए अपने बयान की वजह से विवादों में हैं। रामनगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी के देवेशाचार्य महाराज ने कहा, 'खेसारी लाल यादव ने जो बयान दिया है, वो मूर्खतापूर्ण है। भारत सनातन धर्म का देश है और भगवान राम सनातन की आत्मा हैं। उनके बयान से साबित होता है कि कुछ चंद वोटों के लिए और चंद लोगों को खुश करने के लिए उन्होंने बयान दिया है।' गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि क्या राम मंदिर में पढ़कर मैं मास्टर या प्रोफेसर बन जाऊंगा?
खेसारी अधार्मिक और कठमुल्ला हैं
देवेशाचार्य महाराज ने कहा, 'इनको सबसे पहले अपने घर में पूछना चाहिए कि क्या राम मंदिर की आवश्यकता थी, इनके घरवाले भी यही बयान देंगे कि आवश्यकता थी। खेसारी अधार्मिक व्यक्ति हैं और कठमुल्ला हैं। उनका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। उनके फिल्मों के गाने भी उनकी तरह अधार्मिक हैं, वो मूर्ख हैं।' तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा, 'उनके गाने और फिल्में फूहड़ हैं। वह कह सकते हैं कि मस्जिद को हटाकर विद्यालय या अस्पताल बनवा दो, अगर वे इतना बोल देंगे तो लोग खोपड़ी के सारे बाल नोंच देंगे। यह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है। सनातन धर्म को बुरा-भला कहो और लोकप्रियता पा लो। खेसारी राजद के टिकट पर लड़ रहे हैं, उनकी पार्टी में भी कभी मर्यादा नहीं रही तो, उनमें कहां से होगी।'
अयोध्या के संत सीताराम दास महाराज ने कहा, 'खेसारी मानसिक रोग से पीड़ित हैं, उनका ज्ञान से कोई लेना नहीं है। वे जिस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, वह हमेशा ही सनातन विरोधी रही है, जब लाल कृष्ण आडवाणी ने राम रथ की यात्रा की थी, तब भी उनकी पार्टी ने उन्हें बंद करने की योजना बनाई थी।'
यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल
ram mandir | Ayodha in ram mandir | ayodhya ram mandir | ayodhya ram mandir news | ayodhya | Ayodhya news 2025 | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us