/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/8-a1-2025-10-08-12-02-56.jpeg)
टायर फटने से पानी भरे खंदक में गिरी स्कॉर्पियो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसे में चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब शादी समारोह से लौट रही एक स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर बड़ौरी ओवरब्रिज के पास पानी से भरे गहरे खंदक में गिर गई।
यह लोग सामूहिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के सब्जी मंडी खुल्दाबाद से नौ लोग कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान स्कार्पियो का टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे खंदक में जा घुसी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/8a2-2025-10-08-12-05-35.png)
पांच लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मृतकों की पहचान साहिल गुप्ता (26), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर (28) और राहुल केसरवानी (25) के रूप में हुई है। सुरक्षित निकाले गए लोगों में चालक राहुल कुमार, महेश, अमित, सुमित और नीरज शामिल हैं।
हादसे का मुख्य कारण गाड़ी का टायर फटना माना जा रहा
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे का मुख्य कारण गाड़ी का टायर फटना और गाड़ी का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। हादसे ने स्थानीय लोगों और परिवार वालों में शोक की लहर पैदा कर दी है। पुलिस और प्रशासन सड़क पर सुरक्षा उपायों और हाईवे पर चेतावनी संकेतों को लेकर भी कदम उठा रहे हैं ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
यह भी पढ़ें- बीकेटी, जानकीपुरम, अलीगंज और इंदिरानगर में आज कटेगी बिजली
accident | accident incident | Accident news | Accident Case Updates | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | up news breaking | Prayagraj News