Advertisment

UP News : शादी से लौट रहे लोगों की स्‍कॉर्पियो टायर फटने से पानी भरे खंदक में गिरी, 4 की मौत

प्रयागराज से नौ लोग शादी समारोह में शामिल होने कानपुर गए थे, लौटते समय कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो गया भीषण सड़क हादसा। पांच लोगों को पुलिस वालों ने सुरक्षित निकाला।

author-image
Vivek Srivastav
8 a1

टायर फटने से पानी भरे खंदक में गिरी स्‍कॉर्पियो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसे में चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब शादी समारोह से लौट रही एक स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर बड़ौरी ओवरब्रिज के पास पानी से भरे गहरे खंदक में गिर गई।
यह लोग सामूहिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के सब्जी मंडी खुल्दाबाद से नौ लोग कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान स्कार्पियो का टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे खंदक में जा घुसी।

8a2
हादसे में क्षतिग्रस्‍त स्‍कॉर्पियो। Photograph: (सोशल मीडिया)

पांच लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मृतकों की पहचान साहिल गुप्ता (26), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर (28) और राहुल केसरवानी (25) के रूप में हुई है। सुरक्षित निकाले गए लोगों में चालक राहुल कुमार, महेश, अमित, सुमित और नीरज शामिल हैं।

हादसे का मुख्य कारण गाड़ी का टायर फटना माना जा रहा 

पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे का मुख्य कारण गाड़ी का टायर फटना और गाड़ी का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। हादसे ने स्थानीय लोगों और परिवार वालों में शोक की लहर पैदा कर दी है। पुलिस और प्रशासन सड़क पर सुरक्षा उपायों और हाईवे पर चेतावनी संकेतों को लेकर भी कदम उठा रहे हैं ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें- बीकेटी, जानकीपुरम, अलीगंज और इंदिरानगर में आज कटेगी बिजली

यह भी पढ़ें- यूपी में नई बिजली दरें घोषित करने में क्यों हो रही देरी? पावर कारपोरेशन की चाल से उठा पर्दा

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्राणी उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा, जयपुर से आएंगे चिंकारा और लकड़बग्घा

accident | accident incident | Accident news | Accident Case Updates | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | up news breaking | Prayagraj News

Prayagraj News up news breaking up news in hindi up news hindi UP news 2025 up news latest up news Accident Case Updates Accident news accident incident accident
Advertisment
Advertisment