/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/08-d1-2025-11-08-08-20-33.png)
सिंगापुर के हाई कमिश्नर, साइमन वोंग ने इन्वेस्ट यूपी कार्यालय का दौरा किया। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय निवेश सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर, साइमन वोंग ने इन्वेस्ट यूपी कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (IIDC) दीपक कुमार के साथ उत्तर प्रदेश और सिंगापुर के बीच निवेश सहयोग के नए और संभावित क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की। वोंग ने कहा कि सिंगापुर उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर अत्यंत उत्साहित है। उन्होंने बताया कि सिंगापुर की कई कंपनियां, उत्तर प्रदेश की ओर गंभीरता से देख रही हैं, क्योंकि राज्य ने अवस्थापना विकास, तीव्र औद्योगिक प्रगति, व्यापार में सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) और बेहतर कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
सिंगापुर के निवेशकों के लिए जेवर एयरपोर्ट सबसे पसंदीदा गंतव्य
उन्होंने विशेष रूप से जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उल्लेख करते हुए कहा कि सिंगापुर के निवेशकों के लिए यह स्थान सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है। सिंगापुर की कंपनियां यहां डेटा सेंटर, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहाल (एमआरओ), ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, फूड प्रोसेसिंग और जेवर क्षेत्र के पास निर्यात-उन्मुख लिथियम-आयन बैटरी निर्माण इकाइयों जैसी परियोजनाएं स्थापित करने में रुचि दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र में हो रहा तीव्र विकास इसे वैश्विक निवेश के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाता है।
सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग देगी
औद्योगिक विकास आयुक्त दीपक कुमार ने सिंगापुर के निवेश संबंधी रुचि का स्वागत करते हुए वोंग को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार सिंगापुर से होने वाले निवेश को बढ़ावा देने और इसे सुगम बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि सिंगापुर हाई कमिशन उत्तर प्रदेश के कुशल और प्रतिभाशाली युवाओं को उनके देश में रोजगार अवसर प्रदान करने में सहयोग करे।
बैठक में इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरण आनंद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी और इन्वेस्ट यूपी के फ़ॉरेन डेस्क के अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | up gov | up government | UP government decision | UP government development | UP Government News | Singapore | india singapore
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us