/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/03-sep-11-2025-09-03-13-28-29.png)
सुप्रीम कोर्ट व इलाहाबाद हाईकोर्ट का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने एक सितंबर को मीटिंग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त किए जाने के लिए 26 नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। इन 26 नामों में 12 वकीलों के तथा 14 ज्यूडिशियल ऑफिसर के नाम शामिल हैं।
इन वकीलों के नाम की सिफारिश
हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे जिन वकीलों के नामों की जज की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है, उनमें हैं - विवेक सरन, अदनान अहमद, विवेक कुमार सिंह, गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अवधेश कुमार चौधरी, श्रीमती स्वरूपमा चतुर्वेदी, जे के उपाध्याय, सिद्धार्थ नंदन, कुनाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला तथा सत्यवीर सिंह।
इन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश
इसी प्रकार जिन 14 न्यायिक अधिकारियों के नामों की सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिश की है, उनमें हैं - डॉ. अजय कुमार-द्वितीय, चवन प्रकाश, देवेश चंद्र सावंत, प्रशांत मिश्रा-प्रथम, तरूण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्रा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह-प्रथम, संजीव कुमार, श्रीमती वी आर अग्रवाल, अचल सचदेव तथा श्रीमती बबीता रानी।
यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्टबिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट
यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर
supreme court | High Court | Allahabad High Court | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi