Advertisment

UP News : बाइक रैली के साथ मनाएगा जाएगा 10वां आयुर्वेद दिवस, आहार प्रतियोगिता भी होगी

आयुर्वेद के प्रति जनजागरूकता के लिए 1090 चौराहे से जनेश्‍वर मिश्र पार्क तक सुबह आठ बजे शुरू होगी बाइक रैली, आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' दिखाएंगे हरी झंडी। राजकीय आयुर्वेद कॉलेज टुड़ियागंज में एक दिनी कार्यक्रम भी होगा।

author-image
Vivek Srivastav
22a 7

आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार लगातार कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाए जाने का फैसला लिया गया है। राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे से जनेश्‍वर मिश्र पार्क तक 23 सितंबर को सुबह आठ बजे आमजन को आयुर्वेद में बताई गई दिनचर्या, आहार को अपनाते हुए, स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक बाइक रैली भी निकाली जाएगी। इसका शुभारम्भ आयुष मंत्री एवं प्रमुख सचिव, आयुष विभाग, उप्र शासन द्वारा किया जाएगा।

जनजागरुकता के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे

इसके अलावा राजकीय आयुर्वेद कालेज टुड़ियागंज, लखनऊ में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर एक दिनी कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एमओएस, उत्तर प्रदेश द्वारा सुबह 9.30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर आयुर्वेद, पंचकर्म एवं औषधि नियंत्रक विशेषज्ञों के साथ पैनल डिस्कशन भी होगा। कॉलेज में छात्रों के बीच आयुष आहार प्रतियोगिता भी होगी। आयुष के विभिन्न विभागों आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी विधाओं द्वारा जनजागरुकता के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि साल 2016 से राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन लगातार 10 वीं बार किया जा रहा है। इस बार की थीम 'आयुर्वेद जन-जन के लिए, आयुर्वेद पृथ्वी के कल्याण के लिए ' Ayurved For People And Planet रखी गई है।

IAS चैत्रा वी. ने आयुष महानिदेशक व निदेशक आयुर्वेद का कार्यभार संभाला

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। IAS चैत्रा वी. ने उत्तर प्रदेश के महानिदेशक आयुष एवं निदेशक आयुर्वेद के पद का कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व वह युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की महानिदेशक के पदीय दायित्वों का बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर चुकी हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और आयुष सेवाओं की गुणवत्ता एवं उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाना और मरीजों को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना, विभाग की प्राथमिकता होगी। साथ ही, आयुर्वेद के अनुसंधान और प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

यह भी पढ़ें- Indian Railways : तीन फेरों में 22 से चलेगी बरौनी-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस 27 से होगी बहाल

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | yogi government | yogi government news 

Advertisment
yogi government latest lucknow news in hindi lucknow news update yogi government news lucknow news today
Advertisment
Advertisment