Advertisment

UP News : बुनकर समाज ने की अखिलेश यादव से शिकायत, बिजली महंगी कर दी भाजपा ने, वो भी नियमित नहीं मिलती

बुनकर समाज के प्रतिनिधियों ने सपा मुखिया अखिलेश से मिलकर अपनी समस्‍याओं को रखा। अखिलेश ने कहा कि वे उनकी समस्याओं से अवगत हैं। बुनकरों को न्यूनतम ब्याज पर ऋण की सुविधा मिलनी चाहिए। पावरलूम के लिए बिजली सस्ती और समय से मिलनी चाहिए।

author-image
Vivek Srivastav
03 sep 10

अखिलेश यादव के साथ बुनकर समाज के प्रतिनिधि। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बुनकर समाज के प्रतिनिधियों ने समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलकर उनके सामने अपनी समस्‍याओं को रखा। उन्‍होंने  कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बुनकरों को फ्लैट रेट पर विद्युत व्यवस्था का लाभ मिलता था। आज भाजपा सरकार ने बिजली महंगी कर दी है। वह भी नियमित और निर्बाध रूप से नहीं मिलती है। समाजवादी सरकार में बुनकरों के लिए बाजार बनाए थे। लखनऊ में अवध शिल्पग्राम तथा अवध बाजार बनाए गए थे ताकि उद्यमियों के उत्पाद का आसानी से विक्रय हो सके। उन्होंने कहा कि बुनकर समाज 2027 में श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है।

बुनकर और राईन समाज, PDA समाज का हिस्सा

इस प्रतिनिधिमंडल में हाजी उसामा अंसारी, अध्यक्ष बुनकर मोमिन अंसार एसोसिएशन जनपद बाराबंकी, शोएब सिद्दीकी, हारून राईन अध्यक्ष राईन समाज तथा मोहम्मद वसीम सिद्दीकी जिला सचिव, समाजवादी पार्टी बाराबंकी शाम‍िल रहे। अखिलेश यादव ने सभी प्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए कहा कि बुनकर और राईन समाज, PDA समाज का हिस्सा है। अखिलेश ने कहा कि वे बुनकरों की समस्याओं से अवगत हैं। बुनकरों को न्यूनतम ब्याज पर ऋण की सुविधा मिलनी चाहिए। पावरलूम के लिए बिजली सस्ती और समय से मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्ट​बिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : निजी कंपनियों के पक्ष में एसबीडी, सीएम से निजीकरण का फैसला निरस्त करने की मांग

Akhilesh Yadav | samajwadi party | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | akhileshyadav 

akhileshyadav up news hindi UP news 2025 up news latest up news samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment