/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/hema-19-2025-06-19-14-32-37.jpeg)
मथुरा बरेली राजमार्ग पर निरीक्षण के दौरान भाजपा सांसद हेमा मालिनी। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी वीरवार को नवनिर्मित मथुरा-बरेली राजमार्ग-राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी का निरीक्षण करने पहुंचीं। भाजपा सांसद ने कहा कि इस 6 लेन राजमार्ग के पूरा हो जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका समय व पैसा दोनों बचेगा। हेमा मालिनी ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी की डबल इंजन (Double Engine Government ) सरकार दिन-रात विकास कार्यों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि मैं मथुरा से सांसद हूं।
जाम की समस्या से मिली मुक्ति
भाजपा सांसद ने कहा कि अभी इस राजमार्ग का मथुरा से हाथरस तक का 66 किमी का हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है और बाकी भी जल्दी पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले राया में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता था लेकिन अब उनकी यह समस्या भी हल हो चुकी है। भाजपा सांसद ने कहा कि आने वाले समय में इस राजमार्ग पर तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी इस मौके पर काफी खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने फोटो खिंचवाते समय वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बुलाया और कहा कि अरे आप लोग भी आइए, आप लोगों ने तो इतना अच्छा काम किया है। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में लगे सभी लोगों को शुभकामनाएं व बधाई दी। भाजपा सांसद ने कहा कि यह जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह इस राजमार्ग का ध्यान रखे। उन्होंने इस निर्माण कार्य को कर रहे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी इस कार्य के लिए धन्यवाद कहा।
यह भी पढ़ें : Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : Crime News: प्रेमी ने किशोरी को नशीला खिलाकर दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म
यह भी पढ़ें : यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी