/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/24-a4-2025-09-24-13-38-19.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नवरात्रों में पूरे देशभर में गरबा की धूम मची हुई है, चारों तरफ उत्साह का माहौल है। हालांकि गरबा में मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर भी खींचतान मची हुई है। कई जगहों पर आधार कार्ड चेक करने से लेकर पूजा पाठ करवाने के बाद ही गरबा में प्रवेश दिए जाने की खबरें भी आ रही हैं। इस बीच, AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार ने मुस्लिमों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है और उन्होंने कहा कि वह लोग गरबा से दूरी बनाएं।
बच्चों को ऐसे उत्सवों में जाने से मना करें माता-पिता
आसिम वकार ने कहा कि जो भी मुस्लिम नौजवान गरबा उत्सव में जाते हैं, वे गुमराह हैं और मेरी उनसे अपील है कि गरबा जैसे धार्मिक नृत्य उत्सवों से दूर रहें। आसिम वकार ने मुस्लिम अभिभावकों से भी कहा कि वे अपने बच्चों को ऐसे उत्सवों में जाने से मना करें। आसिम वकार ने कहा कि हमारे मजहब इस्लाम में नाचना, गाना और बजाना हराम है, तो फिर मुस्लिम नौजवान गरबा में कैसे जा सकते हैं? उन्होंने कहा कि इस्लाम बताता है कि अगर तुम मुस्लिम हो और तुम्हारे सामने कोई गैर औरत सामने आ जाए, तो तुम्हें नजरें झुका लेनी चाहिए।
Aadhaar In Garba | Garba Controversy 2025 | Garba Only For Hindus | Garba Pandal Rules | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi