Advertisment

UP News: केशव प्रसाद मौर्य ने किन्‍हें कहा सपा बहादुर, राजद का लाल और कांग्रेस का पंजा बहादुर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्‍वी यादव मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, तो सपा मुखिया अखिलेश यादव सोशल मीडिया से चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। यूपी में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इन तीनों पर सियासी हमला बोला है।

author-image
Vivek Srivastav
keshav 18 j

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्‍वी यादव चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, तो उनके मित्र समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के मुखिया अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्‍ट कर चुनाव निशाना साध रहे हैं। यह सारी कवायद चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के तहत 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने के बाद हो रही है। वहीं, यूपी में भाजपा के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इन तीनों नेताओं पर एक साथ सियासी हमला बोला है।  

केशव प्रसाद मौर्य ने क्‍या लिखा सोशल मीडिया एक्‍स पर

केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya ) ने तंज कसते हुए अखिलेश का सपा बहादुर, तेजस्‍वी को राजद का लाल और राहुल(rahul gandhi) को कांग्रेस के पंजा बहादुर करार दिया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव, राजद के लाल श्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस के पंजा बहादुर श्री राहुल गांधी तीनों लोकतंत्र के बजाय 'अराजकता' के प्रतीक बन चुके हैं। आए दिन संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने वाले यह वे नेता हैं, जो अन्य देशों में बैलट के इस्तेमाल का हवाला देकर अपने देश की ईवीएम का मखौल बनाकर बुलेट से बैलट में यकीन करते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों मुखर यादव नेताओं के दलों के बुलेट से बैलट वाले परंपरागत सिद्धांत में देश की सबसे बूढ़ी पार्टी कांग्रेस(Congress) के 'अबूझ नेता' भी शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट सेवाओं पर कर्मियों को किया सम्मानित

Advertisment

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, 16 अगस्त को रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

bjp targets rahul gandhi | BJP attack on Rahul Gandhi | Election Commission on Rahul Gandhi | Akhilesh vs EC | akhileshyadav | Tejashwi Yadav | Keshav Maurya on Akhilesh Yadav | akhilesh yadav vs keshav prasad maurya

keshav prasad maurya samajwadi party Tejashwi Yadav Congress rahul gandhi Keshav Maurya on Akhilesh Yadav akhilesh yadav vs keshav prasad maurya akhileshyadav bjp targets rahul gandhi BJP attack on Rahul Gandhi Election Commission on Rahul Gandhi Akhilesh vs EC
Advertisment
Advertisment