Advertisment

UP News: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को क्‍यों कहा? सौ-सौ चूहे खाकर बिल्‍ली हज को चली

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा व्‍यंग्‍य किया है। उन्‍होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सौ सौ चूहे खाकर बिल्‍ली हज को चली। मौर्य ने आराेप लगाया कि अखिलेश पिछड़ों को अगड़ों से लड़ाना चाहते हैं।

author-image
Vivek Srivastav
keshav akhilesh

केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पिछड़ों का अधिकार हड़पने और पिछड़ों, अति पिछड़ों को ऊंची जातियों से लड़वाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। 

यूपी को बर्बाद करना चाहती है सपा

डिप्‍टी सीएम ने सपा मुखिया(akhilesh yadav) पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, '100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, यह कहावत सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव पर पूरी तरह चरितार्थ होती है। 2012 से 2017 तक मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों का अधिकार अपने परिवार, जाति और मुस्लिम तुष्टिकरण की भेंट चढ़ा दिया था। आज वही अखिलेश यादव जी पिछड़ों और अति पिछड़ों को लगातार अगड़ों से लड़ाने की साजिश रच रहे हैं।' 
केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी(samajwadi party) यूपी को बर्बाद करना चाहती है और उसके इन्‍हीं समाज विरोधी कुकृत्यों के कारण वह जल्‍द ही समाप्‍त वादी पार्टी बन जाएगी। 

2017 की तरह सत्‍ता में वापसी करेगी भाजपा

केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) ने कहा कि भाजपा ही प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सामाजिक एकता, 'सबका साथ, सबका विकास' सुशासन, गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण की असली प्रतीक है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि साल 2027 में एक बार फिर 2017 की तरह भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ उत्‍तर प्रदेश की सत्‍ता में वापसी करेगी। 

यह भी पढ़ें : बारिश बनी आफत: शहर में जगह-जगह लगा भीषण जाम, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास का मतलब है 'कॉरीडोर करेप्शन'

यह भी पढ़ें : Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update bjp keshav prasad maurya samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment