Advertisment

UP News: यूपी पुलिस में भर्ती पर मायावती ने क्‍यों उठाए सवाल?

योगी सरकार यूपी पुलिस में 60000 से ज्‍यादा भर्तियां करके भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन बसपा प्रमुख मायावती ने इसे लेकर सरकार पर तंज कसा है और कहा है कि यह कोई नई बात नहीं है। यह एक रूटीन प्रक्रिया है।

author-image
Vivek Srivastav
maya 18 j

मायावती का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते रविवार को ही यूपी पुलिस में चयनित 60,244 अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। योगी सरकार इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि बता रही है। वहीं, इसे लेकर अब बहुजन समाज पार्टी( bahujan samaj party) की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने सवाल उठाए हैं। मायावती ने कहा है कि इस तरह की भर्ती कोई नई बात नहीं है और हमें यह भी देखना होगा कि इस भर्ती में सर्वसमाज को उचित हक मिल सका है या नहीं? 

मायावती बोलीं, यह रूटीन कार्य 

बसपा प्रमुख(mayawati) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, 'यूपी में अभी हाल ही में हुई सिपाही भर्ती को लेकर ऐसा प्रचारित किया गया, जैसे यह कोई नई बात हो, जबकि पुलिस में ऐसी भर्ती रूटीन कार्य है, ताकि बैकलाग की बुराई, पुलिस विभाग में भी न आए। किन्तु इस भर्ती में सर्वसमाज को सही हक मिला या नहीं? व उनकी ट्रेनिंग का क्या? यही आम चिन्ता है।

हमने 1.20 लाख नए पद सृजित किए थे 

मायावती ने कहा कि प्रदेश में जब बसपा की सरकार थी 'तब कानून द्वारा कानून का राज' का न्‍याय-युक्‍त माहौल बनाने के लिए हमने एक साथ 1.20 लाख नए पद सृजित किए थे और पुलिस भर्ती को ईमानदार बनाया गया। बसपा प्रमुख ने कहा कि इसी का परिणाम था कि शांति व्‍यवस्‍था का लाभ बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को मिला। उन्‍होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसी शांति व्‍यवस्‍था की कमी आज काफी खल रही है। 

यह भी पढ़ें : Lucknow News : तेज धूप से फीका पड़ा दशहरी आम का स्वाद, बारिश बढ़ाएगी मिठास

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में बैठी महिलाओं को मिला अखिलेश यादव का साथ

यह भी पढ़ें : Crime News: शादी का झांसा देकर 13 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार

bahujan samaj party Mayawati
Advertisment
Advertisment