Advertisment

UP News: दलितों-पिछड़ों को लेकर तेजस्‍वी के बयान पर क्‍यों भड़क उठे संजय निषाद?

योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बुधवार को तेजस्वी यादव के उस बयान पर तल्ख टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने पर मुस्लिम और दलित समुदाय को भी मौके दिया जाएगा। जानें क्‍या कहा।

author-image
Vivek Srivastav
05 d7

बस्‍ती में जनसभा को संबोधित करते संजय निषाद। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई हैं। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बुधवार को तेजस्वी यादव के उस बयान पर तल्ख टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने पर मुस्लिम और दलित समुदाय को भी मौके दिया जाएगा। संजय निषाद ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने सत्ता में रहते हुए पिछड़े वर्गों और दलितों के लिए काम किया होता, तो आज उन्हें लोगों से वोट मांगने की नौबत नहीं आती।

...तो आज शायद इन लोगों को वोट नहीं मांगना पड़ता

संजय निषाद ने कहा कि जब वह सत्ता में रहे तब दलितों-पिछड़ों की स्थिति क्यों नहीं बदली? अब सत्ता के बाहर रहकर क्या बदल सकते हैं? अब तो सिर्फ अपनी जुबान बदल सकते हैं। 20 साल में बहुत कुछ किया जा सकता है। जापान हमसे 20 साल बाद आजाद हुआ और आज कहां पहुंच गया। इन लोगों की सत्ता 20-20 साल रही, लेकिन जनता के लिए क्या किया?
मंत्री निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार की राजनीति हमेशा जातीय समीकरणों पर टिकी रही है, लेकिन जब भी ये लोग सत्ता में आए, तब पिछड़े और दलित वर्गों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने आगे कहा कि अगर पिछड़ों और दलितों के लिए इन लोगों ने काम किया होता तो आज शायद इन लोगों को वोट नहीं मांगना पड़ता। ये लोग सत्ता में आते हैं तो पिछड़े और दलितों को भूल जाते हैं।

क्‍या कहा था तेजस्‍वी ने

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि बिहार में अगर महागठबंधन बिहार में सत्ता में आता है, तो राज्य में एक से अधिक उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, जिनमें मुस्लिम और दलित समुदाय से भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक बहस छिड़ गई है। सत्तारूढ़ दल के नेता इसे चुनावी वादा बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 1 करोड़ 54 लाख रुपए मूल्य का गांजा बरामद

यह भी पढ़ें: Train Accident: मिर्जापुर में प्लेटफॉर्म पार करते समय ट्रेन से कटकर छह की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

UP Politics | up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | up politics update 

Advertisment
up politics update UP politics today UP politics latest up politics 2025 UP Politics
Advertisment
Advertisment