/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/qUxt82Np4tGSv57ehaNK.jpg)
इस तरह बीता डीजीपी राजीव कृष्ण का पहला दिन । Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के नव नियुक्त कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्ण का पुलिस मुख्यालय में पहला दिन सोमवार को बेहद व्यस्तताओं और महत्वपूर्ण बैठकों व निरीक्षणों से भरा रहा। सुबह वह अपने निर्धारित समय पर पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने मुख्यालय में मौजूद विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की और सीधे अपने कार्यालय में पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रमुख मुद्दों पर की चर्चा
कार्यालय में पहले से मौजूद विभागीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने पुलिस व्यवस्था, संचालन व प्रमुख मुद्दों पर गंभीर चर्चा की। राजीव कृष्ण ने मुख्यालय परिसर में स्थित विभिन्न प्रमुख इकाइयों का भी दौरा किया और उनका गहराई से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यप्रणाली को समझा, व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुधार की संभावनाओं को मौके पर ही चिन्हित किया।
मुख्यालय परिसर में बनी कैंटीन का किया निरीक्षण
पुलिस कर्मियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने मुख्यालय परिसर में बनी कैंटीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की सफाई, भोजन की गुणवत्ता और अन्य व्यवस्थाओं को देखा और कर्मचारियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। इसके साथ ही वह शिकायतकर्ताओं से भी मिले और उनकी बातों को गंभीरता से सुना।
मीडिया के सामने अपनी प्राथमिकताओं को किया साझा
दिन के अंतिम चरण में डीजीपी राजीव कृष्ण ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने पुलिस व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया। पूरे दिन उन्होंने पुलिसकर्मियों से गर्मजोशी से मुलाकात की, जिससे पुलिस बल में उत्साह का माहौल देखा गया।उनका यह पूरा दौरा और संवादात्मक शैली यूपी पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया गया, जो उनके समर्पण और सक्रिय नेतृत्व का परिचायक है।
यह भी पढ़ें :Lucknow Weather Report: लखनऊ में देर रात हल्की बूंदाबादी से बदला मौसम, गर्मी व उमस से राहत
यह भी पढ़ें :UP Police: डीजी रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला
यह भी पढ़ें :Good News: बैंकॉक के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेले में दिखेंगी यूपी की बौद्ध विरासतें
यह भी पढ़ें :Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा-2 का भव्य आयोजन मंगलवार से, तैयारियां पूरी