Advertisment

UP News : अवैध धर्मांतरण पर विहिप की बात सुनकर विपक्ष को मिर्ची क्‍यों लगेगी?

यूपी में लगातार सामने आ रहे अवैध धर्मांतरण गिरोहों के खुलासे के बाद विश्‍व हिंदू परिषद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। विहिप प्रवक्‍ता विनोद बंसल ने इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है।

author-image
Vivek Srivastav
16 aug 1b

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता विनोद बंसल और छांगुर बाबा का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बलरामपुर, आगरा के बाद काशी नगरी में भी अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद विश्‍व हिंदू परिषद (VHP)  ने इस मामले पर जमकर हमला बोला है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता विनोद बंसल ने कहा है कि जब से प्रशासन ने प्रभावी काम करना शुरू किया है तब से उत्तर प्रदेश में लगातार एक के बाद एक कई जेहादी छांगुर पकड़े जा रहे हैं। धर्मांतरण का इनका रैकेट पूरे देश में फैला हुआ है।

नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को फंसाने की कोशिश

उन्‍होंने कहा कि रिजवी जैसे लोग जो अलग-अलग नामों से आईडी बनाकर मैट्रिमोनियल साइट्स के माध्यम से या अन्‍य माध्‍यमों से हिंदू लड़कियों को फंसाने की कोशिश करते थे। शादी के बाद धर्मांतरण के लिए दबाव बनाते थे... दबाव बनाने के लिए शारीरिक संबंध भी बनाए जाते थे। उन्‍होंने आरोप लगाया कि हमारी हिंदू बच्चियों को मौत के मुंह में ढकेलना एक सामान्‍य बात बनती जा रही हैं। विहिप प्रवक्‍ता ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रभावी एक्‍शन के बाद से ही ऐसे मुद्दे बाहर आ रहे हैं। 

देशव्‍यापी कानून बनाया जाए

उन्‍होंने कहा कि छांगुर जैसे लोग आज भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। विहिप प्रवक्‍ता ने कहा कि हमारा संकल्प है कि ऐसे धर्मांतरण गिरोहों का देश से सत्यानाश करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमने भारत सरकार से भी निवेदन किया है कि एक देशव्‍यापी कानून बनाया जाए, जिससे कि अवैध धर्मांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगे। उन्‍होंने कहा कि राज्‍यों के अंदर तो कानून बन रहा है, लेकिन इससे निपटने के लिए एक देशव्‍यापी कानून की जरूरत है।

हिंदू बेटियों के अवैध धर्मांतरण पर विपक्ष चुप क्‍यों?  

विहिप नेता ने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि खुद को जनेऊ पहनकर ब्राहृमण बताने वाले हिंदू बेटियों के अवैध धर्मांतरण पर चुप क्‍यों हैं? खुद को भगवान कृष्‍ण का वंशज बताने वाले चुप क्‍यों हैं? उन्‍होंने कहा कि पुराने शासन में हिंदुओं की क्‍या स्थिति होती होगी, इसकी कल्‍पना करना भी भयावह है। विहिप प्रवक्‍ता ने कहा कि जेहादी, पापी पास्‍टर, चर्च का विस्‍तारवाद और जो कम्‍यु जेहादी गठजोड़ है, उसे उजागर कर खत्‍म करना है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि जो लोग इस्‍लाम को अमन का मजहब बताते हैं, वह क्‍यों हिंदू बेटियों के अवैध धर्मांतरण पर चुप्‍पी साधे हैं? उन्‍होंने आगे कहा कि क्‍यों नहीं ये लोग छांगुर जैसे लोगों को इस्‍लाम से बाहर करते हैं। हमारी हिंदू बेटियों के खिलाफ इंटरनेशनल व नेशनल लेवल पर अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाया जा रहा है। 
जो इस्‍लाम को अमन का धर्म बताते हैं। वो लोग चुप क्‍यों हैं। क्‍यों नहीं छांगुर जैसे लोगों को अपने मजहब से बाहर करते हैं। विहिप प्रवक्‍ता ने हिंदू समाज से अपील करते हुए कहा कि अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आएं, ताकि छांगुर जैसे लोग उनकी जिंदगी न खराब कर सकें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट सेवाओं पर कर्मियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, 16 अगस्त को रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Advertisment

latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | up news breaking | up police | UP Police Action

up news latest up news up police up news in hindi up news breaking up news hindi UP Police Action UP news 2025
Advertisment
Advertisment