Advertisment

UP News: गोशालाओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देगी योगी सरकार

योगी सरकार हर जिले में पंचगव्य-औषधि, गो-पेंट और जैविक खाद की यूनिटें स्‍थापित करेगी। 75 आत्मनिर्भर गोशालाएं बनेंगी। 'एक जनपद एक नवाचार मॉडल' से स्थानीय युवाओं और महिला समूहों को सशक्त बनाने की तैयारी में योगी सरकार।

author-image
Vivek Srivastav
gaushala

प्रतीकात्‍मक Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ज्‍यादा मजबूत करने और गोवंश आधारित नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत सभी 75 जनपदों में पंचगव्य-औषधि, गो-पेंट और जैविक खाद प्रसंस्करण यूनिटें स्थापित की जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक जिले से एक-एक गोशाला का चयन किया गया है, जिन्हें आत्मनिर्भर गोशालाओं के रूप में विकसित किया जाएगा। योगी सरकार(yogi government) के 'एक जनपद-एक नवाचार मॉडल' के तहत इन यूनिटों के जरिए न सिर्फ जैविक उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Advertisment

स्थानीय नवाचार के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

CM Yogi Adityanath की सरकार ने हर जिले की स्थानीय विशेषता के अनुसार गांवों में नवाचार की नीति तैयार की है। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों और युवाओं को प्रशिक्षण देकर पंचगव्य से बने उत्पाद, गोबर से बने ब्लॉक, बायोगैस, गोमूत्र औषधि, जैव बीज इत्यादि के निर्माण और विपणन में लगाया जाएगा।

75 आत्मनिर्भर गोशालाएं बनेंगी रोल मॉडल

Advertisment

उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के ओएसडी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक जिले से एक गोशाला का चयन कर उसे आत्मनिर्भर गोशाला के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इन गोशालाओं को न केवल गो संरक्षण का केंद्र बनाया जाएगा, बल्कि इन्हें पंचगव्य आधारित उत्पादन का हब भी बनाया जाएगा।

स्थानीय युवाओं और महिला समूहों को मिलेगा प्रशिक्षण

गोशालाओं के माध्यम से स्थानीय युवाओं और महिला समूहों को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन से जोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीण युवाओं को उनके गांव में ही स्वरोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा।

Advertisment

बायोगैस संयंत्र और गोबर ब्लॉक होंगे शुरू

चयनित गोशालाओं में बायोगैस संयंत्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन होगा। साथ ही गोबर से बने ईंटनुमा ब्लॉक भी तैयार किए जाएंगे, जिनका उपयोग निर्माण कार्यों और ईंधन के रूप में किया जा सकेगा।

हर जिले में नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

Advertisment

योगी सरकार ने एक जनपद-एक नवाचार मॉडल को लागू करते हुए हर जिले में उसके अनुरूप नवाचार करने की योजना बनाई है। इससे न केवल स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा, बल्कि युवाओं को भी स्वरोजगार की दिशा में ठोस अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : Crime News : आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरकर भी करेंगे प्यार – सुसाइड नोट में बयां की बेटी से अंतिम मोहब्बत

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?

यह भी पढ़ें : Ayodhya: राममंदिर में Titanium का प्रयोग, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मंदिर

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

CM yogi CM Yogi Adityanath yogi government latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment