Advertisment

यूपी ओलंपिक एसो. करेगा नेशनल यूथ गेम्स के लिए दावेदारी, ब्रजेश पाठक ने खिलाड़ियों के सहयोग पर दिया जोर

Sports News : उप मुख्यमंत्री और यूपीओए अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचीबद्ध खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची बनाकर उनकी जरूरतों को समझा जाए और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जाए।

author-image
Deepak Yadav
Uttar Pradesh Olympic Association

यूपी ओलंपिक एसो. करेगा नेशनल यूथ गेम्स के लिए दावेदारी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) ने राज्य में नेशनल यूथ गेम्स के पहले संस्करण की मेजबानी के लिए कमर कस ली है। एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पांडेय ने रविवार को आयोजित वार्षिक साधारण सभा के बाद यह जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन की कार्ययोजना तैयार कर भारतीय ओलंपिक संघ को इस बारे में  प्रस्ताव भेजा जाएगा।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची तैयार करने का निर्देश

राजधानी के एक निजी होटल में हुई बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री और एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने की। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचीबद्ध खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची बनाकर उनकी जरूरतों को समझा जाए और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जाए।

यूपी में नेशनल यूथ गेम्स कराने की योजना

महासचिव डा. आनन्देश्वर पांडेय ने कहा कि नेशनल यूथ गेम्स का आयोजन उत्तर प्रदेश में कराने के लिए हम दावेदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि कि इन खेलों का प्रथम संस्करण साल 2027 में हो जिसमें हम 12-15 प्रमुख खेलों के आयोजन की योजना बना रहे हैं।

नेशनल गेम्स से पहले खिलाड़ियों की तैयारी

डा. पांडेय ने यह भी कहा कि आगामी नेशनल गेम्स से पहले यूपी के खिलाड़ियों की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए यूपी स्टेट गेम्स का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में उत्तर प्रदेश नेशनल गेम्स की मेज़बानी का दावा भी पेश करेगा जिसके लिए प्रदेश में आवश्यक आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं।

Advertisment

 एकलव्य क्रीडा कोष से आर्थिक सहायता

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि एकलव्य क्रीड़ा कोष से प्रदेश के खिलाड़ी आर्थिक सहायता पा सकते हैं। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों तक पहुंचे, इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने एसोसिएशन की वेबसाइट विकसित करने और खेल मैदानों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने का भी सुझाव दिया, जिस पर चेयरमैन बृजेश पाठक ने सकारात्मक रूप से कार्य करने की बात कही।

 एसोसिएशन को 51 हजार का अनुदान

अध्यक्ष विराज सागर दास ने खेलों के निरंतर विकास का संकल्प दोहराया। बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफत जुबैर रिज़वी ने एसोसिएशन का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस पर आर्थिक सुदृढ़ता को प्राथमिकता देते हुए चेयरमैन ब्रजेश पाठक ने एसोसिएशन को 51 हजार रुपए का अनुदान देने की घोषणा की।

एसोसिएशन को मिला सामूहिक समर्थन

इसके बाद यूपी रोइंग एसोसिएशन के संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी), यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक (एमएलसी), एसोसिएट उपाध्यक्ष ओपी सिंह (पूर्व खेल मंत्री), एसोसिएट उपाध्यक्ष वीके सिंह (आईपीएस, एडीजी), यूपी जिम्नास्टिक एसोसिएशन से यूके मिश्रा व यूपीओए कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने भी 51-51 हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की।

Advertisment

 ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न खेल संघों व जिला ओलंपिक संघों के पदाधिकारी मौजूद थे। जिसमें यूपीओए के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, अभिजीत सरकार, पद्मश्री सुधा सिंह, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता गुलाब चंद्र, यूपी वॉलीबाल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी, यूपी बाक्सिंग एसो के उपाध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, उत्तर प्रदेश रोइंग एसो के सचिव सुधीर शर्मा, उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष जतिन वर्मा, सचिव यूजिन पाल, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के सचिव डा. रजत आदित्य दीक्षित, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव अमित पांडेय आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में खराब बिजली व्यवस्था पर Akhilesh Yadav का योगी सरकार पर तंज, कहा- मंत्री और अधिकारियों के तार टूटे

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन

 Sports News | UP Olympic Association

Sports News
Advertisment
Advertisment