Advertisment

नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए यूपी पुलिस की हेल्पलाइन सक्रिय, चाैबीस घंटे में 23 ने काॅल कर मांगी सहायता

नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए यूपी पुलिस ने कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन शुरू की है। बीते 24 घंटे में 23 से अधिक कॉल आए हैं। सोशल मीडिया टीम भी सक्रिय है और बदायूं के 23 लोगों व एक महिला समेत कई नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई है।

author-image
Shishir Patel
Nepal Crisis

नेपाल के हालात

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  नेपाल में हालात सामान्य न होने के बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बीते 24 घंटे में पुलिस मुख्यालय में बने इस कंट्रोल रूम पर मदद के लिए 23 से अधिक कॉल आ चुकी हैं। सोशल मीडिया टीम भी उन सभी पोस्ट्स पर नज़र रख रही है, जिनमें लोग नेपाल से लौटने की गुहार लगा रहे हैं।

नेपाल के विभिन्न जिलों के होटलों में रूके भारतीय 

पुलिस ने बदायूं जिले के 23 लोगों और वॉलीबॉल लीग में शामिल होने गई एक महिला की पोस्ट का संज्ञान लेते हुए उनकी वापसी सुनिश्चित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा महाराष्ट्र से भी कई नागरिकों ने यूपी पुलिस से मदद मांगी है। जानकारी के मुताबिक अधिकतर भारतीय फिलहाल नेपाल के विभिन्न जिलों के होटलों में रुके हुए हैं।

नेपाल से सटे सात जिलों में पीएसी की तैनाती 

डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि नेपाल से लगे सात जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है। मंगलवार को गृह मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद सीमावर्ती जिलों की पुलिस को एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ तालमेल बढ़ाने और चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल पुलिस और सेना से भी समन्वय स्थापित किया गया है।सीमा पर केवल वैध दस्तावेज रखने वाले और गंभीर रूप से बीमार लोगों को ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि मदद के लिए संपर्क करने वाले भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी कराई जाए।

नेपाल की जेलों से फरार दर्जन भर बंदी महराजगंज सीमा से गिरफ्तार 

इधर, नेपाल की जेलों से फरार करीब आधा दर्जन बंदी जब महराजगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस संबंध में गृह मंत्रालय और आईबी को रिपोर्ट भेज दी गई है।प्रदेश में नेपाल सीमा पर एसएसबी की सभी 170 पोस्ट्स पर राजपत्रित अधिकारियों और क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को तैनात किया गया है। डीजीपी राजीव कृष्ण और एसएसबी के डीजी के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों बलों को संयुक्त गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News : समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, गंभीर हालत में भर्ती

यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय

Lucknow news
Advertisment
Advertisment