/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/up-police-si-recruitment-2025-09-13-08-17-46.jpg)
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (दरोगा) और समकक्ष पदों पर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। भर्ती बोर्ड को कुल 16.45 लाख ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से करीब 8,000 अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क तकनीकी कारणों से जमा नहीं हो सका, जिसके लिए उन्हें दोबारा अवसर दिया जाएगा।
महिला पीएसी वाहिनी के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर पद शामिल
भर्ती बोर्ड के मुताबिक प्रदेश में कुल 4543 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242 पद, पीएसी प्लाटून कमांडर के 135 पद, विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के प्लाटून कमांडर के 60 पद, और महिला पीएसी वाहिनी के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर पद शामिल हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर तक चली
बोर्ड ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर तक चली, जबकि 12 सितंबर सुबह 6 बजे से 15 सितंबर सुबह 6 बजे तक आवेदन पत्र में संशोधन का एकमात्र अवसर दिया गया है। बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। अब भर्ती बोर्ड नई भर्ती नियमावली के तहत फुलप्रूफ लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गया है, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो सके।
यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, 25.60 लाख रुपये बरामद, 6 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: दो मासूम बच्चों के अपहरण से आलमबाग में सनसनी, 10 लाख की मांगी फिरौती