Advertisment

Good news :गुमशुदा बच्चों को खोजकर उनके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम कर ही यूपी पुलिस, जानिये कैसे

मिशन शक्ति 5.0 के तहत यूपी पुलिस ने चार दिन के विशेष अभियान में 12 गुमशुदा बच्चों, बालिकाओं और महिलाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाया। यह अभियान न सिर्फ सुरक्षा का उदाहरण है, बल्कि संवेदनशील policing की मिसाल भी है।

author-image
Shishir Patel
Mission Shakti 5.0

12 गुमशुदा बच्चों, बालिकाओं और महिलाओं को सकुशल पुलिस ने परिजनों सौंपा।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एक माता पिता की आंखों के आंसू उस समय थम गए जब उनकी गुम हुई प्यारी बच्ची सुरक्षित पुलिस के साथ घर पहुंची। घर पर मौजूद हर सदस्य के चेहरे पर उम्मीद की चमक लौटी, तो कोई अपने भाई-बहन से गले लगकर फूट-फूट कर रो पड़ा। यह सब मिशन शक्ति 5.0 के तहत ही संभव हो पाया। चूंकि पुलिस की यह मुहिम सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि बिछड़ों को मिलाने और उम्मीद जगाने की एक मिसाल बन गई है। सीएम के निर्देश पर 22 से 25 सितंबर तक प्रदेशभर में विशेष खोज अभियान चलाया गया। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देते हुए पुलिस की टीमें गांव-गांव, मोहल्लों, स्टेशन-बाजार और आश्रय स्थलों तक पहुंचीं। कई बार दिन-रात की मशक्कत के बाद पुलिस ने 12 गुमशुदा बच्चों, बालिकाओं और महिलाओं को सकुशल खोज निकाला

कमिश्नरेट लखनऊ/थाना जानकीपुरम

थाना क्षेत्र के भवानी बाजार पर महिला उप निरीक्षक शिवानी वर्मा मय म0कां0 0719 निवा ड्यूटी पर मौजूद थी। ड्यूटी के दौरान लगभग तीन वर्ष की एक बच्ची रोते हुए मिली, जिसने अपना नाम बताया। पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्ची के परिजनों की तलाश की गई। खोजबीन के उपरान्त बच्ची को उसके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

जनपद अमरोहा/थाना गजरौला

24 सितंबर को थाना गजरौला क्षेत्रान्तर्गत एक छोटा बच्चा, जो अपनी नानी के यहां मौ. नवादा रोड, सुलतानगर, थाना गजरौला, जिला अमरोहा में खेल रहा था, मेकडी होटल गजरौला के पास खेलते-खेलते गुम हो गया था, जिसको गजरौला पुलिस द्वारा सीसीटीवी/सर्विलांस आदि के माध्यमों से जानकारी प्राप्त कर अथक प्रयास करते बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे के पिता अहमद निवासी शहबाजपुर डोर को सुरक्षित रूप से सुपुर्द करते हुये बच्चे को थाने से सकुशल रवाना किया गया।

जनपद बरेली/थाना भमोरा

थाना भमोरा क्षेत्रान्तर्गत गांव खेड़ा के पास लगभग छह वर्षीय एक बालिका, जो मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने घर से बिना बताये पड़ोसी गांव में चली गयी थी, महिला सुरक्षा टीम को गश्त भ्रमण के दौरान मिली। बालिका अपने माता-पिता का नाम बताने में असमर्थ थी। महिला सुरक्षा टीम द्वारा त्वरित प्रयास कर बालिका के परिजनों की तलाश की गयी। खोजबीन उपरान्त यह ज्ञात हुआ कि बालिका सौरव शर्मा निवासी ग्राम धमोरा की पुत्री है। तत्पश्चात् महिला सुरक्षा टीम द्वारा बालिका को सकुशल उसके पिता को उनके घर पर सुपुर्द कर दिया गया।

Advertisment

जनपद बलरामपुर/थाना रेहरा बाजार

थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर के हुसैनाबाद ग्रांट चौकी क्षेत्रान्तर्गत दौलताबाद ग्रांट में एक अज्ञात बालिका घूमते हुए मिली। ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना देने पर, थाना रेहरा बाजार की टीम ने बालिका को अपने सुपुर्दगी में लिया। बालिका से पूछताछ की गई, लेकिन वह मानसिक रूप से परेशान लग रही थी और अपनी कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही थी। तत्पश्वात् बालिका को महिला आरक्षी अर्चना दीक्षित को सुपुर्द कर वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये मानवीय संवेदना का परिचय देते हुये उसके परिजन का पता लगाने का प्रयास किया गया , पता चला कि बालिका सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नीचापा, थाना भवानीगंज की निवासी है। स्थानीय पुलिस द्वारा समस्त विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये बालिका को उसके पिता बाबादीन के सुपुर्द किया गया।

जनपद पीलीभीत/थाना सुनगढी

22 सितंबर को थाना सुनगढ़ी के महिला सुरक्षा केंद्र पर नन्द किशोर जोशी, पुत्र मूलचंद्र जोशी, निवासी टीपी नगर, काशीराम कॉलोनी, थाना सुनगढ़ी, जनपद पीलीभीत द्वारा सूचना दी गई कि उनकी पुत्री घर से गायब हो गई है। सूचना प्राप्त होने पर महिला शक्ति टीम थाना सुनगढ़ी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उपलब्ध संसाधनों का सहयोग लेकर गुमशुदा की तलाश प्रारम्भ कर दी गई। रात्रि लगभग 12.00 बजे गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसकी माता को सुपुर्द किया गया।

जनपद मुरादाबाद थाना नागफनी

थाना नागफनी पुलिस टीम द्वारा भ्रमण के दौरान रामलीला मैदान के पास एक गुमशुदा बच्चा पाया गया। बच्चा अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा था। एमएसटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे के परिवार का पता लगाया। उसके माता और पिता रिजवान, निवासी नबावपुरा, धाना नागफनी, जनपद मुरादाबाद से संपर्क कर बच्चे को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

Advertisment

जनपद बरेली/थाना हाफिजगंज

थाना हाफिजगंज क्षेत्रान्तर्गत मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत भ्रमण के दौरान महिला हेड कांस्टेबल रूपदेई को एक बुजुर्ग महिला गुलशन मिली, जो अपना रास्ता भटक गयी थीं। महिला हेड कांस्टेबल रूपदेई द्वारा भटकी हुयी महिला से संवेदनापूर्ण वार्ता की गयी, जिससे उसके घर के पते की जानकारी होने पर उक्त महिला हेड कान्सटेबिल द्वारा मानवता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुये बुजुर्ग महिला को ऑटो में बैठाकर सकुशल उनके घर तक पहु्ंचाया गया।

जनपद संतकबीरनगर/ थाना धनघटा

22 सितंबर को पीड़िता ज्ञानवती देवी पत्नी राहुल राव, निवासी दुल्लापुर, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर ने घरेलू वाद-विवाद और पैसों के लेन-देन को लेकर तनाव की स्थिति में अपने घर से अपनी छोटी बच्ची को लेकर विडहरघाट पुल पर चली गई। पीड़िता ने बच्ची को पुल पर छोड़कर खुद नदी में कूदने का प्रयास किया।मौके पर राहगीरों से सूचना मिलने पर थाना धनघटा की महिला कास्टेबल सीता यादव एवं हेड कास्टेबल अशोक प्रसाद तत्काल विडहरघाट पुल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता को समझा-बुझाकर नदी में कूदने से रोक लिया और सुरक्षित चौकी ले जाकर पीड़िता को संभाला। तत्पश्चात पीड़िता के परिजनों और ग्राम प्रधान को सूचना दी गई। कुछ समय पश्चात परिजन एवं ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी के समक्ष दोनों पक्षों को बुलाकर संवाद के माध्यम से पीड़िता और परिवार के बीच आपसी मतभेद का समाधान कराया गया। अंततः पीड़िता ज्ञानवती देवी को सुरक्षित रूप से उनकी सास और ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया। वर्तमान में पीड़िता की मानसिक स्थिति सामान्य है और कोई विवाद नहीं है।इस घटना में मिशन शक्ति टीम की तत्परता और संवेदनशीलता ने न केवल एक महिला और उसकी बच्ची की जान बचाई, बल्कि परिवार के बीच शांति स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जनपद बलिया/थाना बांसडीहरोड

मिशन शक्ति टीम द्वारा परिजनो से नाराज होकर बिना बताये घर छोड़कर जा रही दो नाबालिग लड़कियों को बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।मिशन शक्ति टीम थाना बांसडीह रोड द्वारा महिलाओं तथा बच्चियों को सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जागरुक करने के उपरान्त थाने की तरफ लौटते समय रास्ते में टकरसन के पास दो नाबालिग लड़कियां जा रही थी, जिनसे पूछताछ करने पर दोनों लड़कियां घबराने लगी तभी महिला कास्टेबल द्वारा शालीनता से नाम पता पूछा गया तो दोनों लड़कियां निवासी भीखपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया की रहने वाली बतायी, पूछताछ करने पर दोनो लड़कियो द्वारा बताया गया कि हम दोनो अपने माता-पिता से नाराज होकर अपने घर से बलिया स्टेशन जा रहे है। लड़कियो के घर वालो से जरिए दूरभाष वार्ता किया गया और थाने पर बुलाया गया उपरोक्त दोनों लड़कियों को महिला कांस्टेबल के साथ थाने पर सकुशल महिला शक्ति केन्द्र में बैठाया गया तथा उपरोक्त दोनों लड़कियों के परिजनों के आने के उपरान्त दोनो लड़कियों को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द कर घर भेजा गया।

Advertisment

जनपद बस्ती/महिला थाना

प्रभारी निरीक्षक डॉ शालिनी सिंह महिला थाना जनपद बस्ती द्वारा 22 सितंबर  को रात्रि के समय लगभग 8.30 पर क्षेत्र भ्रमण में अपनी टीम के साथ निकली थी कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध अवस्था में महिला घूमती हुई मिली। उक्त महिला को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा अपनी टीम के साथ उस महिला के पास गई और काफी पूछताछ के दौरान उस महिला ने बताया कि मैं अपने घर वालों से नाराज होकर आत्महत्या करने जा रही हूं। पीडिता के बातों को सुनकर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना जनपद बस्ती द्वारा अपनी टीम के साथ उस महिला को महिला थाना जनपद बस्ती पर लाया गया और उसको खाना पानी खिलाकर उस महिला को काफी समझाया बुझाया गया।पूछताछ के दौरान महिला द्वारा अपना नाम व पता बताया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा पीड़िता के परिजनों से संपर्क कर उसके परिजनों को बुलाया गया और उपरोक्त गुमशुदा महिला को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। उपरोक्त महिला के परिजनों द्वारा बस्ती पुलिस के प्रति बेहद आभार प्रकट किया गया।

जनपद महराजगंज/थाना कोतवाली

आवेदिका मैनावती देवी द्वारा सूचना दिया गया कि इनकी दो बेटियां उम्र पांच वर्ष व उम्र 10 वर्ष पढ़ने गयी थी, किन्तु स्कूल बन्द होने बाद भी घर नहीं लौटी, कहीं गायब हो गयी। इस सूचना पर थानें पर गठित मिशन शक्ति केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा आवेदिका को ढाढस दिलाते हुए मय टीम सहित प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया गया व कक्षाध्यापक से पूछताछ किया गया। तत्पश्चात मिशन शक्ति टीम द्वारा काफी प्रयास कर दोनों बालिकाओं को उसके सहेली के घर से सकुशल बरामद करते हुए बालिकाओं के परिजन को सुपुर्द किया गया।

जनपद मऊ/थाना दोहरीघाट

23/24 सितंबर को रात्रि में थाना दोहरीघाट पर गठित मिशन शक्ति केन्द्र को रात्रि गस्त के दौरान कस्बा दोहरीघाट में पुलिस बूथ के पास तीन नाबालिक बच्चियां संदिग्ध हालत में इधर उधर भटकती हुई मिली। पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बच्चियों से नाम पता पूछा गया। पूछने पर बच्चियों ने बताया कि वह अपने घर से नाराज होकर कही जाने के लिये साधन की तलाश कर रही थी। मिशन शक्ति केन्द्र पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक के साथ मिलकर बच्चियों के परिजनों का नाम व पता सोशल मीडिया/यूपी पुलिस द्वारा विकसित किये गये सी प्लान एप के माध्यम प्राप्त कर परिजनों को थाने पर बुलाकर उन्हें समझा बुझाकर उन्हें सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Lucknow news
Advertisment
Advertisment