Advertisment

स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर यूपी पुलिस हाई अलर्ट, डीजीपी राजीव कृष्णा ने दिए कड़े निर्देश

डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील स्थलों पर कड़ी सुरक्षा, एंटी-सैबोटाज चेकिंग, ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी, सीमावर्ती जिलों में चेकिंग, और फ्लैग मार्च जैसे उपाय किए जाएंगे।

author-image
Shishir Patel
Photo

डीजीपी राजीव कृष्णा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने आगामी स्वतंत्रता दिवस-2025, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों के पुलिस-प्रशासन को उच्चतम सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाएगी।

भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों में होगी ड्रोन से निगरानी

डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी, शोभायात्रा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा के लिए पूर्व से सूची तैयार की जाए और इन सभी स्थलों पर एंटी-सैबोटाज चेकिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए। प्रवेश और निकास द्वारों पर सुरक्षा कर्मियों की विशेष तैनाती, रूफटॉप ड्यूटी और सुनियोजित ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे, सिनेमाहॉल, शॉपिंग मॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध होंगे। सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाएगा और संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

सीमावर्ती जिलों पर रहेगी खास नजर

सीमावर्ती जिलों में अवांछनीय तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए स्थायी और अस्थायी चेक पोस्ट लगाए जाएंगे। अवैध शस्त्र, कारतूस, शराब और विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की आकस्मिक चेकिंग होगी।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित पंडाल, मंदिर और जुलूसों को सूचीबद्ध कर भीड़ के अनुमान के अनुसार सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की जाएगी। विवादित स्थलों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्व निरीक्षण होगा और किसी भी तरह की नई परंपरा को अनुमति नहीं दी जाएगी। चेहल्लुम के आयोजकों के साथ मजिस्ट्रेट स्तर पर बैठक कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।सोशल मीडिया सेल को पूरी तरह सक्रिय करते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट की तुरंत पहचान कर उसे ब्लॉक करने और संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

महिला और बालिका सुरक्षा पर जोर

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की पर्याप्त तैनाती होगी। संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फुट पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च और पोस्टर पार्टी की तैनाती होगी। डीजीपी ने कहा कि सभी जिलों में उपलब्ध बल और संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो, आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया जाए और भीड़ नियंत्रण के उपकरण पूरी तरह तैयार हालत में रखे जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी विवाद या संवेदनशील घटना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि त्योहारों की खुशियां शांति और सौहार्द के साथ मनाई जा सकें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CBI को मिली UPPSC अफसरों की जांच की अनुमति, 4 साल से अटका मामला खुला

यह भी पढ़ें: Crime News: मेटा अलर्ट से बची महिला की जान, गोरखपुर में 5 मिनट में पहुंची पुलिस, रोकी आत्महत्या

यह भी पढ़ें: Crime News: दिनदहाड़े पारा में स्कूटी सवार युवकों से लूट, बदमाशों ने पीट-पीटकर छीना मोबाइल और नकदी, लोग बनाते रहे वीडियो

news Lucknow
Advertisment
Advertisment