/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/up-police-recruitment-exam-2025-11-01-09-40-21.jpg)
पुलिस भर्ती परीक्षा आज से, लखनऊ पहुंचे अभ्यर्थी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित की जा रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर राजधानी लखनऊ में प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा 1 और 2 नवम्बर को दो चरणों में आयोजित होगी, जिसमें कुल 33,000 से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे।परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एक ही पाली में किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) जैसे अहम पदों के लिए चयन किया जाएगा।
आज लखनऊ के 47 केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा के पहले दिन यानी 1 नवम्बर को लखनऊ के 47 केंद्रों पर 20,036 अभ्यर्थी बैठेंगे, जबकि 2 नवम्बर को 35 केंद्रों पर 13,595 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। हर केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली लगाई गई है, जिससे नकल या फर्जी अभ्यर्थियों की एंट्री रोकी जा सके। सभी केंद्रों पर प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया गया है।इसके अलावा, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम और रियल टाइम मॉनिटरिंग यूनिट स्थापित की गई हैं। इनकी फीड सीधे कंट्रोल रूम में देखी जाएगी, ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
परीक्षा के दौरान निरीक्षण दल व स्टैटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे मौजूद
परीक्षा के दौरान निरीक्षण दल और स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे।परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है ताकि भीड़ या किसी बाहरी हस्तक्षेप को रोका जा सके। ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे और मोबाइल, स्मार्टवॉच या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को साथ न लाएं।यह भर्ती परीक्षा न केवल हजारों युवाओं के लिए रोजगार का अवसर है, बल्कि राज्य के पुलिस बल को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम भी है। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान शांति और अनुशासन का पालन करेंगे, जिससे यह प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us