/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/up-zero-tolerance-2025-11-18-09-20-20.jpg)
रिश्वतखोरों पर कड़ा प्रहार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषित जीरो टॉलरेंस नीति और डीजीपी राजीव कृष्ण के सख्त निर्देशों का असर एक बार फिर जमीन पर साफ दिखाई दिया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश ने सोमवार को लखनऊ और कानपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर डबल ट्रैप ऑपरेशन चलाकर रिश्वतखोरी में लिप्त दो पुलिसकर्मियों को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है।
कानपुर में 6 हजार की रिश्वत लेते आरक्षी गिरफ्तार
पहली कार्रवाई कानपुर देहात में हुई, जहां शिकायतकर्ता सौरभ पाल ने बताया कि उसका होटल बिना बाधा संचालित करने के लिए एक आरक्षी लगातार अवैध धनराशि की मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन Kanpur Unit ने निरीक्षक जगदीश यादव के नेतृत्व में जाल बिछाया। सिकंदरा चौराहा, हाईवे ओवरब्रिज के पास चाय की दुकान के नज़दीक से आरक्षी गौरव कुमार को 6,000 रुपये रिश्वत लेते ही रंगेहाथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
हरदोई में उपनिरीक्षक 70 हजार लेते पकड़ा गया
दूसरी बड़ी कार्रवाई लखनऊ इकाई ने हरदोई में अंजाम दी। शिकायतकर्ता रजीम खान ने बताया था कि एक मामले की विवेचना में धारा न बढ़ाने के एवज में उपनिरीक्षक द्वारा 70 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव की टीम ने थाना माधोगंज परिसर में संचालित हॉस्टल के पास ट्रैप लगाया और उपनिरीक्षक (ना०पु०) आकाश कोशवाल को 70,000 रुपये लेते ही मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को तत्क्षण अभिरक्षा में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
भ्रष्टाचार पर प्रहार, संदेश साफ, किसी को बख्शा नहीं जाएगा
एक ही दिन में दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी ने यह साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इन कार्रवाइयों ने जनविश्वास बढ़ाया है और यह संदेश दिया है कि चाहे कोई भी हो, रिश्वत लेने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी।संगठन ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत निडर होकर करें, और शासन की जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूत बनाने में सहयोग दें।
यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us