Advertisment

UP Politics : महाराष्‍ट्र के मौलाना ने कहा, सीएम योगी को यहीं दफन कर देंगे, भड़क उठा सिख समुदाय

महाराष्‍ट्र के बीड जिले में एक मौलाना द्वारा यूपी के सीएम योगी को धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लखनऊ में बुधवार को सिख समुदाय ने मौलाना की टिप्‍पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह लोग मौलाना पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे।

author-image
Vivek Srivastav
01 a5

लखनऊ में प्रदर्शन करते सिख समुदाय के लोग। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महाराष्‍ट्र के बीड जिले के मजलगांव में बीते दिनों हुए कार्यक्रम में एक मौलाना द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लखनऊ में बुधवार को सिख समुदाय के लोगों ने सुभाष पार्क, परिवर्तन चौक पर मौलाना की टिप्‍पणी पर तीखा विरोध जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। यह लोग मौलाना पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे। 'भारत माता की जय' और 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' के नारे लगा रहे सिख समुदाय ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी और मौलाना पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जानी चाहिए।

क्‍या है पूरा मामला  

दरअसल, सारे मामले की शुरुआत 'I love Mohammad' के पोस्टर से हुई। कानपुर से शुरू हुए इस सिलसिले के जवाब में आई लव महादेव के पोस्‍टर भी आए। देश के कई हिस्‍सों में हिंसा भड़क उठी। यूपी के बरेली में भी जमकर बवाल हुआ। हालांकि यहां मौलाना तौकीर रजा व उनके सहयोगियों पर योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। इस बीच, महाराष्‍ट्र के बीड जिले के मजलगांव में बीते दिनों हुए कार्यक्रम में शामिल हुए मौलाना अशफाक निसार शेख का वीडियो वायरल हो गया। इसमें मौलाना अशफाक ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया है।

वीडियो में क्‍या कह रहा है मौलाना

वायरल वीडियो में मौलाना अशफाक, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को चुनौती देते हुए कह रहा है कि अगर आप में हिम्‍मत है, तो यहां आइए और आई लव मोहम्‍मद का पोस्‍टर उठाए व्‍यक्ति को गिरफ्तार कीजिए, आपको यहीं दफन कर दिया जाएगा। वहीं, पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद मौलाना अशफाक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics : अमित मालवीय ने दी अखिलेश को नसीहत, कहा- बेहूदा व अनपढ़ यूट्यूबर्स का प्रचार करना बंद कीजिए

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : UP News : कन्‍याओं के पैर धुलकर अपने हाथों से भोजन करवाया सीएम योगी ने

यह भी पढ़ें : UP News: दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने की हाथापाई और गाली-गलौज, आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

UP Political News | up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | latest up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news UP politics today UP politics latest up politics 2025 UP Politics UP Political News CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment