/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/08-d6-2025-11-08-16-12-00.png)
आराधना मिश्रा मोना का फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से पूरे देश में वोट चोरी की जा रही है। विगत दिनों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के विरुद्ध आवाज बुलंद कर देश की जनता को जागरूक किया। कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश में एक वृहद स्तर पर नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया था, जिसकी आज उत्तर प्रदेश में समस्त चरणों की प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित हुई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सम्पूर्ण अभियान की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) वोट चोरी का एक नया हथियार है।
हस्ताक्षर अभियान चलाया
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि 15 सितम्बर से 8 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसके तहत 1,79,5370 प्रदेशवासियों के हस्ताक्षर कराए गए हैं, जिन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में रामलीला मैदान, दिल्ली में विशाल 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली की जाएगी और उसी दिन पूरे देश से 5 करोड़ हस्ताक्षर, महामहिम राष्ट्रपति जी को सौंपे जाएंगे।
लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि बिहार में फॉर्म और जरूरी दस्तावेज जमा होने के बावजूद लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं, जो भाजपा के वोटर नहीं हैं, उनके नाम सूची से काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद दूरदर्शन ने Tweet किया कि एनडीए ने पहले चरण में भारी बढ़त बना ली है, ऐसे में सवाल यह है कि काउंटिंग अभी तक हुई नहीं और यह पहले से कैसे जान गए हैं कि एनडीए बढ़त पर है। इसी तरह की बातें हमारे वोट चोरी के आरोपों को और मजबूती प्रदान करती हैं।
हरियाणा में वोट चोरी
उन्होंने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी पर अपनी बात कहते हुए कहा कि कुल 2 करोड़ के वोटर में 25 लाख वोट चोरी यानी हर 8 में से 1 वोट की चोरी की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर पाए गए हैं और चुनाव आयोग कहता है कि हमारे पास डुप्लीकेट वोटर हटाने का सॉफ्टवेयर है, तो फिर वह उसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहा?
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि 3 लाख 50 हजार ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डाला है और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका वोट काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) वोट चोरी का एक नया हथियार है।
प्रेसवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया, सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद उज्जवल रमण सिंह, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह बबलू, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Crime News:नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 85 हजार रुपये जुर्माना
यह भी पढ़ें : Crime News:अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 86 लाख का मादक पदार्थ बरामद
Congress | up congress news in hindi | UP Politics | up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | up politics update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us