/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/illegal-cannabis-2025-11-08-11-54-33.jpg)
गांजा तस्कर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। झांसी एएनटीएफ थाना की टीम ने एएनटीएफ यूनिट आगरा की सूचना पर उड़ीसा से परिवहन किए जा रहे 172 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। इस अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 86 लाख रुपये आंकी गई है। बरामदगी के दौरान एक अदद ट्रक और प्लास्टिक की बोरी में गांजा पैकिंग मैटेरियल भी पाया गया। ट्रक कच्चे नारियल से भरा हुआ था और बरामदगी के समय क्षतिग्रस्त स्थिति में था।इस कार्रवाई का मार्गदर्शन पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, और अपर पुलिस महानिदेशक अपराध लखनऊ द्वारा किया गया, जबकि पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। शुक्रवार को महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज के पास एनएच-44 थाना तालबेहट, ललितपुर में हुई। बरामदगी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया ।
झांसी एएनटीएफ थाना की टीम ने एएनटीएफ आगरा की सूचना पर ललितपुर में उड़ीसा से लाए जा रहे 172 किलो अवैध गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 86 लाख रुपये है। एक ट्रक और पैकिंग सामग्री भी जब्त की गई। pic.twitter.com/qlR50rKN3M
— shishir patel (@shishir16958231) November 8, 2025
ट्रक में छिपाकर उड़ीसा से यूपी लाया जा रहा था गांजा
बरामदगी के अनुसार, गांजा को ट्रक में छिपाकर उड़ीसा से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि गांजा की पैकिंग के लिए प्लास्टिक की बोरी का उपयोग किया गया था और इसे अन्य सामान के साथ ले जाया जा रहा था। इस प्रकार के अंतरराज्यीय मादक पदार्थ परिवहन के मामलों में पुलिस की सतर्कता ने अवैध कारोबारियों के जाल को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।एएनटीएफ की टीम ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई न केवल मादक पदार्थ तस्करी को रोकने में मदद करती है, बल्कि युवा पीढ़ी को नशे के खतरों से बचाने में भी महत्वपूर्ण साबित होती है। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और भविष्य में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।बरामदगी में शामिल 172 किलो गांजा, ट्रक और पैकिंग सामग्री पुलिस की हिरासत में सुरक्षित हैं और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े : Crime News:गोमतीनगर में पुलिस मुठभेड़, लखीमपुर का शातिर चैन स्नैचर घायल, साथी फरार
यह भी पढ़ें: Lucknow News: बुलेट सवार दाे छात्र बस से टकराए, एक की माैत, पढ़ने जा रहे थे स्कूल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us