Advertisment

UP Politics : पिछड़े वर्गों को जोड़ने की मुहिम में जुटी बसपा, मायावती ने दिए निर्देश

चुनावों की तैयारियों के बीच बसपा ने अब पिछड़े वर्ग को जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेशभर में जिला स्तरीय बैठकों के माध्यम से संगठन को सक्रिय करने और पिछड़े वर्ग के लोगों से सीधा संपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Vivek Srivastav
01 a1 (2)

बसपा प्रमुख मायावती का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आगामी चुनावों की तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अब पिछड़े वर्ग को जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेशभर में जिला स्तरीय बैठकों के माध्यम से संगठन को सक्रिय करने और पिछड़े वर्ग के लोगों से सीधा संपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मायावती ने शनिवार को ओबीसी समाज को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा की और जिला स्तर पर गठित 'पिछड़ा वर्ग समान भाईचारा संगठन' की बैठकों के जरिए इस मिशन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

मायावती ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत पिछड़े वर्ग सहित सभी पात्र लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने और वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए 10 नवम्बर को प्रस्तावित मासिक बैठक को आगे बढ़ाकर 1 नवम्बर को ही आयोजित किया गया।

ओबीसी समाज बसपा के साथ आए तो बदलेगी तस्वीर

मायावती ने कहा कि ओबीसी समाज बसपा के बैनर तले संगठित होकर काम करेगा तो उसके अच्छे दिन जल्द आएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 'संगठित मेहनत' के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि बसपा किसी भी बाहरी संगठन या कथित सहयोगी संस्था के साथ नहीं जुड़ी है। बसपा पूरी तरह स्वतंत्र राजनीतिक दल है और 'बहुजन समाज हित' के लिए काम करती है।

कांशीराम की विचारधारा पर चलने का आह्वान

बैठक में मायावती ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग बहुजन समाज संगठन (BAMSF) का नाम लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संगठन न तो बसपा से जुड़ा है और न ही बसपा परिवार का हिस्सा है। मायावती ने कहा कि बहुजन समाज संगठन की स्थापना भले ही कांशीराम ने की थी, लेकिन अब यह पार्टी से जुड़ा नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि ऐसे संगठनों से दूर रहें और केवल पार्टी के आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Advertisment

पार्टी संगठन को दिए निर्देश

मायावती ने कहा कि बसपा के प्रत्येक स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पिछड़े वर्ग के लोगों से संपर्क बढ़ाएं, उनकी समस्याएं सुनें और पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बसपा ही एकमात्र पार्टी है जो पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के वास्तविक हितों की सच्ची प्रतिनिधि है।

संगठन विस्तार और सामाजिक संतुलन

मायावती ने कहा कि आने वाले चुनावों में पिछड़े वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मायावती ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में भाईचारा समितियों और पिछड़ा वर्ग संगठनों के साथ समन्वय बनाकर काम करें, ताकि सामाजिक संतुलन मजबूत हो और पार्टी को व्यापक समर्थन मिल सके।

यह भी पढ़ें: Crime News:उड़ीसा से तस्करी कर लाए जा रहे 2 कुंतल गांजे संग 7 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की बरामदगी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर से जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आई मासूम, मां की आंखों के सामने बुझ गई जिंदगी

 Mayawati | BSP Mayawati | BSP Chief Mayawati | UP Politics | up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | up politics update 

up politics update UP politics today UP politics latest up politics 2025 UP Politics BSP Chief Mayawati BSP Mayawati Mayawati
Advertisment
Advertisment