/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/26-b4-2025-11-26-12-49-46.png)
सपा प्रवक्ता मनोज यादव का फाइल फोटो तथा क्षत्रिय महासभा का शिकायती पत्र। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ठाकुर समाज और क्षत्रिय समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त लखनऊ को एक शिकायत पत्र सौंपकर सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।
आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया
शिकायत में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दिखाए गए 'सदियों की एटीएस जांच' वीडियो के संदर्भ में सपा प्रवक्ता मनोज यादव द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि मनोज यादव ने ठाकुर समाज के प्रति जातिसूचक टिप्पणियां कीं और वीडियो को साझा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पर अशोभनीय टिप्पणी की।
समाज विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंची
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अनुसार, इस वीडियो के प्रसार से समाज विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंची है। महासभा ने इसे 'राजनीतिक लोकप्रियता पाने का प्रयास' बताते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजी सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करती है। यह भी आरोप लगाया गया कि मनोज यादव के बयान आतंकी संगठनों के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से मेल खाते हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। शिकायत में मनोज यादव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनके मोबाइल नंबर की जांच कराने की भी मांग की गई है।
प्रमुख प्रदेश महामंत्री आलोक कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई आवश्यक है, ताकि सामाजिक तनाव न बढ़े। प्रकरण की प्रति गृह सचिव उत्तर प्रदेश को भी भेजी गई है।
यह भी पढ़े : बिजनौर अंडरपास के पास बस–डीसीएम की भिड़ंत, एक बराती की मौत, 10 घायल
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
UP Politics | up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | up politics update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)