/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/25-s2-2025-11-25-09-39-39.png)
इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामंदिर के शिखर पर ध्वाजारोहण करने जा रहे हैं, हर सनातन प्रेमी की नजरें इस पल का इंतजार कर रही हैं। पूरी अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं, इस मौके पर सियासत भी जारी है, कांग्रेस नेता उदितराज ने एक दिन पहले कहा कि ध्वजारोहण से पहले दो करोड़ नौकरी का वादा पूरा करे सरकार, तो समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि ध्वजारोहण किसी साधु या संत के हाथों होना चाहिए। वहीं, अब सपा मुखिया अखिलेश यादव भी इस मामले में कूद पड़े हैं। हालांकि उनका अंदाज थोड़ा जुदा है।
आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर खुद के द्वारा इटावा में बनवाए जा रहे श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर का जिक्र करते हुए लिखा, 'पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है। 'श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर' के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे।' उन्होंने आगे लिखा, आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरने वाली ऊर्जा का ही नाम है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है। सच तो ये है कि हम सब तो ईश्वर के बनाएं मार्ग पर बस चलकर जाते हैं। आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें!'
पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 25, 2025
ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे।
आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरनेवाली ऊर्जा का ही नाम है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही…
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
ram mandir | ayodhya ram mandir | ayodhya ram mandir news | पीएम मोदी | pm modi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)