Advertisment

UP Politics : केशव प्रसाद मौर्य ने क्‍यों कहा? बाबर की मस्जिद बनानी है तो बुखारा जाएं!

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'बाबरी मस्जिद' को लेकर सपा नेता किरणमय नंदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत की धरती पर बाबर के नाम पर कोई भी मस्जिद बनाने की अनुमति, कोई भी देशभक्त और रामभक्त नहीं देगा।

author-image
Vivek Srivastav
keshav 18 j

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'बाबरी मस्जिद' को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता किरणमय नंदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों के आचरण को 'रामद्रोही' करार देते हुए कहा कि अब बाबर की मस्जिद बनानी है तो बुखारा जाना पड़ेगा। भारत की धरती पर बाबर के नाम पर कोई भी मस्जिद बनाने की अनुमति कोई भी देशभक्त और रामभक्त नहीं देगा।
उन्होंने कहा कि बाबरी ढांचा 6 दिसंबर 1992 को ध्वस्त हुआ था। वहां अभी भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे।

अतीत के घावों को कुरेदने की जरूरत नहीं : सुरेंद्र राजपूत 

वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी सपा नेता किरणमय नंदा के बयान पर कहा कि अतीत के घावों को कुरेद कर बेवजह विवाद को जारी नहीं रखा जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के मंदिर निर्माण के आदेश के बाद सारे विवाद को खत्म मान लिया जाना चाहिए। सुरेंद्र राजपूत ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने खुद कहा है कि बाबरी मस्जिद को गिराना गलत था। सुप्रीम कोर्ट की इस बात के बाद और कुछ कहने को नहीं बचा है। गिराना गलत था, इसमें कोई दो राय नहीं है।' उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिद गिराने की घटना की प्रतिक्रिया में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा था। इस घटना के बाद दंगे हुए और न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी मंदिरों पर हमले हुए। पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसमें काली मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें की गई थीं।

विवाद कैसे शुरू हुआ?

'बाबरी मस्जिद' पर सपा नेता किरणमय नंदा की टिप्पणी पर विवाद उस समय हुआ, जब उन्होंने 'बाबरी मस्जिद' बनाने के ऐलान पर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का बचाव किया। किरणमय नंदा ने कहा, 'भाजपा ने बाबरी मस्जिद को तोड़कर भारत की परंपराओं और विरासत को खत्म किया।'

यह भी पढ़ें : UP News : अयोध्‍या में ध्‍वाजारोहण कार्यक्रम से पहले प्रदेशवासियों के नाम सीएम योगी ने लिखा पत्र

Advertisment
keshav prasad maurya keshav maurya UP Politics up politics update UP politics today UP politics latest up politics 2025
Advertisment
Advertisment