Advertisment

नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप : यूपी की धमाकेदार शुरुआत, राजस्थान को एकतरफा 7-0 से दी शिकस्त

मेजबान उत्तर प्रदेश ने द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में धमाकेदार जीत से शुरुआत की। पहले दिन उत्तर प्रदेश ने  सीनियर टीम चैंपियनशिप में राजस्थान को एकतरफा 7-0 से पराजित किया।

author-image
Deepak Yadav
Sub Junior and Senior National Ring Tennis Championship

द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप  

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मेजबान उत्तर प्रदेश ने द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में धमाकेदार जीत से शुरुआत की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप के पहले दिन उत्तर प्रदेश ने  सीनियर टीम चैंपियनशिप में राजस्थान को एकतरफा 7-0 से पराजित किया। इस चैंपियनशिप में 20 राज्यों के 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

पहले दिन खेले गए सीनियर टीम चैंपियनशिप में यूपी की राजस्थान के खिलाफ 7-0 से जीत में खिलाड़ियो ने शानदार खेल दिखाया। इसमें पुरुष एकल में यूपी के आदित्य अग्रवाल ने रामगोपाल को 45-31 अंक से और दूसरे पुरुष एकल में  यूपी के आदित्य राज ने तेजबहादुर को 50-32 से शिकस्त दी। 

तीसरे सेट में महिला एकल में यूपी की अनुष्का त्रिपाठी ने खुशबू को 64-24 से मात दी। चौथे सेट में द्वितीय महिला एकल में यूपी की शांभवी त्रिपाठी ने प्रियंका को 42-29 से हराया। पांचवें सेट में मिश्रित युगल में यूपी के ऋद्धि व आदर्श ने रोहित व अंजना को 54-28 से पराजित किया।

01

Advertisment

छठें सेट में पुरुष युगल में यूपी के रघुराज प्रताप व वेदांत ने लवकुश व संजय को 66-25 से और और सातवें सेट में महिला युगल में  यूपी की श्रुति व प्रिशा ने राधिका व एकता को 55-9 से मात दी। दूसरी ओर सब जूनियर वर्ग में खेले गए टीम चैंपियनशिप के मुकाबले में गुजरात ने महाराष्ट्र को 4-0 से हराया।

रिंग टेनिस के बारे में 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये जर्मनी का खेल है, इसमें खिलाड़ी एक रबर की रिंग (छल्ला) को नेट के पार फेंकते हैं और विपक्षी टीम उसे ज़मीन पर गिरने से बचाते हुए वापसी करती है। यह खेल टेनिस और बैडमिंटन की तरह कोर्ट पर खेला जाता है, लेकिन इसमें रैकेट की जगह केवल हाथों का इस्तेमाल होता है। रिंग टेनिस सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स तीनों प्रारूपों में खेला जाता है। चुस्ती, फुर्ती और रिंग को सटीक फेंकने की कला इसमें जीत की कुंजी होती है। इसमे एक मैच 20 मिनट का होता है जिसमें 10-10 मिनट के दो मध्यांतर होते है।

02

Advertisment

रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया एवं महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ललित कुमार कलाल, महासचिव केआरवी  श्याम सुंदर, उपाध्यक्ष मुकुल यादव व रमेश पटेल की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।

इस दौरान रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक अमित पाण्डेय, संयुक्त सचिव एस.रति प्रिया, सीईओ मो.तौहीद के साथ रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी की सचिव मनीषा रानी, संयुक्त सचिव गुरविंदर सिंह व कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्ट​बिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट

Advertisment

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : निजी कंपनियों के पक्ष में एसबीडी, सीएम से निजीकरण का फैसला निरस्त करने की मांग

यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Admit Card 2025 Out : यूपी पीईटी एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंग से करें डाउनलोड

Sports News
Advertisment
Advertisment