/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/awadhesh-prasad-sm-mla-2025-07-04-14-31-05.jpeg)
नेम प्लेट विवाद पर अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। यूपी में कांवड़ यात्रा से पहले 'नेम प्लेट' विवाद (name plate controversy) को लेकर सियासत तेज हो गई। समाजवादी पार्टी सपा समेत तमाम विरोधी दलों ने प्रदेश सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसी क्रम में अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेम प्लेट लगाने का फैसला समाज को जोड़ने की नहीं बल्कि बांटने की मंशा से किया गया है। देश में ऐसा कभी नहीं हुआ।
सरकार का फैसला देश की एकता के लिए खतरा
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि कांवड़ यात्रा बहुत समय से हमारी परंपरा रही है। सरकार की जिम्मेदारी है कि कांवड़ यात्रा पूरे प्रदेश में अमन और शांति के साथ निकले। यात्रा में शामिल कांवड़ यात्रियों को किसी तरह की कोई कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कभी समाज को बांटने वाले फैसले नहीं किए गए। देश किसी एक जाति का नहीं है। देश की आजादी के लिए सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव, पंडित राम प्रसाद बिस्मल, अशफाकउल्ला खान ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। इन महान क्रांतिकारियों की कुर्बानी सबके लिए थी। सरकार का यह फैसला देश की एकत और अखंडता के लिए बड़ा खतरा है।
निर्माणाधीन सड़कों का काम पूरा
अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने कावड़ यात्रा की तैयारियों पर कहा कि निर्माणाधीन सड़कों का काम पूरा हो चुका है। सभी जिलाधिकारियों ने उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। कांवड यात्रा मार्ग पर भोजन के स्टॉल लगाने वाले व्यापारी संगठनों ने भी बातचीत हो गई है। उन्हें सुनियोजित ढंग से स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- JPNIC में साफ-सफाई का काम शुरू, मरम्मत में 150 करोड़ होंगे खर्च, LDA को मिला जिम्मा
यह भी पढ़ें- लखनऊ में खौफ बनकर सड़क पर घूम रहे एक लाख से ज्यादा कुत्ते, नसबंदी के बाद भी बढ़ी संख्या