Advertisment

UP STF ने नेपाल से चरस तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य पकड़े

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मंगलवार को बरेली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को 7.5 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया। गिरोह नेपाल से चरस लाकर यूपी और बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था।

author-image
Shishir Patel
UP STF

चार चरस तस्कर गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को 7.5 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तारी और बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्तों को नाम राकेश, पुत्र रामनिवास, निवासी दियुरिया जीत, थाना बिनावर, जनपद बदायूं, भांटू देवान, पुत्र ओकील देवान, निवासी ग्राम निचुटा, वार्ड नं 5, थाना पोखरिया, जिला पारस, नेपाल, रोहित, पुत्र जगन, निवासी ग्राम निचुटा, वार्ड नं 5, थाना पोखरिया, जिला पारस, नेपाल, कृष्णा, पुत्र रामायन, निवासी ग्राम निचुटा, वार्ड नं 5, थाना पोखरिया, जिला पारस, नेपाल है। इनके कब्जे से 7.5 किग्रा अवैध चरस, 3 मोबाइल फोन, 1 होंडा शाइन मोटर साइकिल बरामद किया है। 

यूपी के विभिन्न जिलों में करते है मादक पदार्थ की तस्करी 

एसटीएफ को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से सूचना मिली थी कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ तस्करी का एक गिरोह सक्रिय है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई की। अब्दुल कादिर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में व उप निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में मु.आ. गिरिजेश पोसवाल, मु.आ. रामजी लाल, मु.आ. शिवओम पाठक, मु.आ. अरुण कुमार, मु.आ. सुनित कुमार व चालक अतुल कुमार ने तलाशी अभियान चलाया।

गिरोह नेपाल से सस्ती चरस लाकर महंगे दामों पर बेचता था

सटीक सूचना के आधार पर थाना सुभाषनगर क्षेत्र में पुरानी गन्ना मिल के खंडर के पास 4 तस्करों को पकड़ा गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह गिरोह नेपाल से उच्च गुणवत्ता की चरस खरीदकर उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता है।गिरफ्तार अभियुक्त राकेश के खिलाफ पहले भी थाना बिनावर, बदायूं में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। गिरोह नेपाल से सस्ती चरस लाकर महंगे दामों पर बेचता था।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सुभाषनगर, बरेली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment