Advertisment

यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: डीएम लखनऊ भेजें 20 जून तक रिपोर्ट, जान लें, आपकी ग्राम पंचायत तो नहीं खत्म हो गई

पंचायती राज निदेशालय ने ग्राम पंचायतों के आंशिक पुनर्गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को इसकी सूचना भेज दी है। पुनर्गठन के तहत 512 ग्राम पंचायतों को समाप्त कर दिया गया है, जबकि 11 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है।

author-image
Anupam Singh
888किक

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। पंचायती राज निदेशालय ने ग्राम पंचायतों के आंशिक पुनर्गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को इसकी सूचना भेज दी है। पुनर्गठन के तहत 512 ग्राम पंचायतों को समाप्त कर दिया गया है, जबकि 11 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। अब प्रदेश में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या घटकर 57,694 रह गई है, जो कि वर्ष 2021 में 58,195 थी।

20 जून यूपी के डीएम दें जनसंख्या रिपोर्ट

पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह आगामी 20 जून 2025 तक ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का अद्यतन ब्योरा 2011 की जनगणना के आधार पर उपलब्ध कराएं। यह डेटा पंचायतों में वार्ड निर्धारण की अगली प्रक्रिया के लिए आवश्यक है। यहां बता दें कि ग्राम पंचायतों के इस आंशिक पुनर्गठन की मुख्य वजह नगरीय निकायों का सृजन और शहरी सीमा का विस्तार रहा है। इसके तहत कई ग्रामीण क्षेत्र अब नगरीय क्षेत्र घोषित किए जा चुके हैं, जिससे संबंधित पंचायतें स्वतः समाप्त हो गईं।

वार्डों का होगा निर्धारण

जनसंख्या डेटा एकत्र होने के पश्चात वार्डों के पुनर्निर्धारण की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। यह कार्य न केवल चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि भविष्य में योजनाओं के वितरण और प्रशासनिक कार्यों को भी प्रभावशाली बनाएगा।

इन जिलों की खत्म हो गईं ग्राम पंचायतें

देवरिया में - 64 

आजमगढ़ में - 49

प्रतापगढ़ में - 46

संतकबीरनगर में - 24

कुशीनगर में - 23

गोरखपुर और अयोध्या में - 22-22

गाजियाबाद और फतेहपुर में - 19-19

अमरोहा में - 21

अलीगढ़ में - 16

हरदोई और फर्रुखाबाद में - 14-14

मऊ में - 26

सीतापुर में - 11

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव का दावा, कमीशनखोरी में पीटे गए भाजपाई एमएलसी!

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News: आठ मिनट के अंदर पहुंची पुलिस और छात्रा की बचाई जान, जबरन शादी कराये जाने को लेकर थी नाराज

यह भी पढ़ें :UP News: श्री मनकामेश्‍वर मंदिर में लागू हो गया नया ड्रेस कोड! जानें क्‍या है मामला?

यह भी पढ़े :Crime News: मेट्रों स्टेशन से ई रिक्शा में जा रही महिला से बैग लूटने वाला शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

lucknow news today lucknow latest news latest lucknow news in hindi Lucknow
Advertisment
Advertisment