/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/power-cut-today-lucknow-2025-09-13-08-18-35.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज सुधार कार्य के कारण बिजली संकट रहेगा। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच अलग-अलग समय में दो से तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस, विकास नगर उपकेंद्र के सेक्टर नौ, जय भारत पार्क, किशन लाल निकट मंदिर, सेक्टर दो, शेखुपुरा, एचएएल उपकेंद्र के बी ब्लॉक, भूतनाथ मार्केट की बिजली बंद की जाएगी।
राजाजीपुरम, बालाघाट, इंदिरानगर में कटेगी बिजली
न्यू उपकेंद्र राजाजीपुरम के आनंद विहार, शिवाजीपुरम, पथरकट्टा, सेक्टर 11, अशोक नगर, धनिया महरी पुल, शक्ति चौराहा, अशरफ नगर, मुराव टोला, एफ ब्लॉक, ई ब्लॉक, काला पहाड़, थाना तालकटोरा, बालाघाट उपकेंद्र के हरीनगर, कैटल कॉलोनी, मस्जिद क्षेत्र, मिस हिल कॉन्वेंट स्कूल, सर्वोदय नगर उपकेंद्र के इंदिरानगर ए ब्लॉक, मीना मार्केट, विकास भवन व आसपास की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
काकोरी में चोरों ने ट्रांसफार्मर के उपकरण किए पार
काकोरी में चिलौली किसान पथ अंडरपास के पास मायापुरम कॉलोनी के बाहर लगे 250 केवीए ट्रांसफार्मर से चोर पीतल व तांबे के उपकरण चोरी कर ले गए। बिजली गुल होने पर चोरी की पोल खुली। पुलिस मौके पर जांच में जुटी। लगातार हो रही ट्रांसफार्मर चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश है।
Power Cut | Power Cut Lucknow
यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम