Advertisment

लखनऊ एयरपोर्ट के पास बनीं 15 इमारतों की ऊपरी मंजिलें होंगी ध्वस्त, बिल्डिंग मालिकों में मचा हड़कंप

एलडीए ने इन 15 इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। अधिकतर मामलों में कोई वैध अनुमति या ऊंचाई संबंधी स्वीकृति दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।

author-image
Deepak Yadav
lucknow airport buildings

लखनऊ एयरपोर्ट के पास बनीं 15 इमारतों की ऊपरी मंजिलें होंगी ध्वस्त Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) से ठीक पीछे निर्धा​रित मानक के अधिक ऊंचाई वाली 15 इमारतें  विमानों के लिए खतरा बन गई हैं। अब इनकी ऊपरी मंजिलें गिराई जाएंगी। यह फैसला लखनऊ विकास प्रधिकरण एलडी, जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन ने संयुक्त सर्वे के बाद किया है। वहीं, नो​टिस जाने होने पर संबंधित बिल्डिंग मालिकों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी 2016 और 2020 में भी ऐसे कई निर्माण ढहाए भी गए थे। 

Advertisment

बिल्डिंग मालिकों को नोटिस जारी

एलडीए ने इन 15 इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। अधिकतर मामलों में कोई वैध अनुमति या ऊंचाई संबंधी स्वीकृति दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। एलडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी भी इमारत की ऊंचाई अगर डीजीसीए के निर्धारित ऊंचाई सीमा से ज्यादा है और उससे हवाई यात्रा को खतरा है, तो ऐसी इमारतों पर कार्रवाई की जाएगी।

एलडीए की निगरानी में होगी कार्रवाई

Advertisment

प्रशासन का स्पष्ट निर्देश दिए है कि पूरी इमारत को नहीं, बल्कि केवल उतनी ऊंचाई तक का निर्माण हटाया जाएगा, जो निर्धारित मानक से अधिक है। यह कार्रवाई एलडीए की निगरानी में होगी और ध्वस्तीकरण का खर्च भी संबंधित बिल्डिंग मालिकों से वसूला जाएगा।

हवाई सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि हवाई सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो इमारतें हवाई यात्रा में खतरा पैदा कर रही हैं तो उसे हटाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एलडीए और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम अब तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तय करेगी प्रत्येक इमारत की ऊंचाई निर्धारित सीमा से कितनी अधिक है। इसके बाद संबंधित मंजिलों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- JPNIC में साफ-सफाई का काम शुरू, मरम्मत में 150 करोड़ होंगे खर्च, LDA को मिला जिम्मा

यह भी पढ़ें- लखनऊ में खौफ बनकर सड़क पर घूम रहे एक लाख से ज्यादा कुत्ते, नसबंदी के बाद भी बढ़ी संख्या

यह भी पढ़ें- विभूतिखंड समेत कई क्षेत्रों में आज बंद रहेगी बिजली, देखें इनमें आपका इलाका भी तो नहीं शामिल?

airport
Advertisment
Advertisment