/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/senior-nurse-2025-08-14-10-35-31.jpg)
अलीगंज सीएचसी पर हंगामा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में बुधवार को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अधीक्षक और सीनियर नर्स के बीच हुए विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया। रूटीन निरीक्षण के दौरान CHC अधीक्षक डॉ. विनय सिंह और सीनियर नर्स कुसुम सेंगर के बीच किसी मुद्दे पर तीखी कहासुनी हो गई।
अचानक से नर्स की खराब हो गई तबीयत
गहमागहमी के बीच नर्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वहीं भर्ती कराया गया। सूचना पाकर नर्स के पति और वकील बेटे अस्पताल पहुंचे। स्थिति को संभालने के बजाय दोनों पक्षों में फिर से बहस छिड़ गई, जो धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई। इस दौरान नर्स के वकील बेटे ने अधीक्षक को थप्पड़ जड़ दिया।
पुलिस ने तहरीर मिलने पर शुरू की जांच
हंगामे की जानकारी मिलते ही अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। नर्स के बेटे ने आरोप लगाया कि अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान उनकी मां के साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना की। उन्होंने इस संबंध में लिखित शिकायत भी दी है।वहीं, अधीक्षक डॉ. विनय सिंह ने मामले पर अपनी सफाई देने के लिए सीएमओ से मुलाकात की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोप-प्रत्यारोप की सत्यता की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: CBI को मिली UPPSC अफसरों की जांच की अनुमति, 4 साल से अटका मामला खुला