/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/lucknowuniversity-2025-11-11-08-32-45.jpg)
लखनऊ विश्वविद्यालय में देर रात तक हंगामा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब हसनगंज पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास से पीएचडी छात्र अमन दुबे को हिरासत में ले लिया। छात्र की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्र भड़क उठे और बड़ी संख्या में लविवि पुलिस चौकी के बाहर एकत्र होकर रातभर धरना-प्रदर्शन करने लगे। देर रात पुलिस द्वारा अमन को रिहा किए जाने के बाद मामला शांत हुआ।
गेट नंबर-3 के पास दो छात्र गुटों में विवाद और मारपीट हुई थी
प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने बिना विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति और बिना किसी लिखित शिकायत के छात्रावास में घुसकर अमन दुबे को हिरासत में लिया, जो नियमों के खिलाफ है। छात्रों का कहना था कि वे केवल अपने साथी की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे।सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3 के पास दो छात्र गुटों में विवाद और मारपीट हुई थी। इसी मामले में दूसरे पक्ष द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमन दुबे को हिरासत में लिया।इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के कई छात्रों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है और जांच की जा रही है।
13 सितंबर को अमन और रिशेंद्र के बीच हुई थी मारपीट
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अमन दुबे और उनके साथियों का विवाद पहले भी सामने आ चुका है। बीते 13 सितंबर को राजनीतिक विज्ञान विभाग की गैलरी में अमन दुबे और रिशेंद्र प्रताप सिंह के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद अमन और उनके समर्थकों ने विश्वविद्यालय गेट के बाहर प्रदर्शन किया था, जिससे यातायात प्रभावित हुआ था।इसके अलावा, अगस्त माह में भी अमन दुबे पर एक समूह द्वारा हमला किया गया था, जिसमें लाठी, रॉड और चाकू से वार किए गए थे। उस प्रकरण में अमन ने थाने में केस दर्ज कराया था और पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।
देर रात अमन दुबे को किया गया रिहा
सोमवार रात के घटनाक्रम पर लविवि के प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी ने कहा कि उन्हें पुलिस कार्रवाई की जानकारी देर से मिली। पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पूर्व में कोई सूचना नहीं दी थी,। वहीं, एसीपी अंकित कुमार भी रात करीब सवा 12 बजे मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया। अंततः रात करीब 1:40 बजे पुलिस ने अमन दुबे को रिहा किया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और स्थिति सामान्य हो गई।
यह भी पढ़ें: Crime News:वाराणसी एएनटीएफ की मिली बड़ी सफलता, 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us