/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/Ff120kpwI1QSsCvuia3t.jpg)
डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीविशाख जी. ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्हेांने परीक्षा केन्द्रों में सभी व्यवस्थाओं का जायला लिया। कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
परीक्षा में 40029 परीक्षार्थी हो रहे शामिल
जिलाधिकारी ने बताया गया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 91 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही यूपीएससी के द्वारा पांच वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय दायित्व भी दिया गया है। डीएम ने बताया कि जनपद के 91 केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। इसमें कुल 40029 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दो मूसा, दो कातरा... नौतपा तय करेगा बारिश का रुख, जानिए इन नौ दिनों का राज