Advertisment

Lucknow Crime :सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल, मलिहाबाद में तनाव, बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव

लखनऊ के मलिहाबाद में एक नौवीं के छात्र द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से बवाल मच गया। आक्रोशित लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे।

author-image
Shishir Patel
Malihabad

थाने का घेराव करते लोग।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में  पैगंबर मोहम्मद साहब पर एक नौवीं के छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और भारी संख्या में एकत्रित होकर मलिहाबाद कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली पर भीड़ जमा होने की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर नाराज स्थानीय लोग शांत हुए। हालांकि उनका गुस्सा देख वहां पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

वीडियो वायरल होते हुए लोगों का फूट पड़ा गुस्सा 

बता दें कि मलिहाबाद क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं के छात्र ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल होते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और भारी संख्या में एकत्रित होकर मलिहाबाद कोतवाली पहुंच गए।इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए लोग 

मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की।कोतवाली में मौजूद भीड़ का ग़ुस्सा देख और हालात बिगड़ने की आंशका को देखते हुए पुलिस अफसरों ने नाराज़ लोगों से कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वाले को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर नाराज लोग शांत हुए।हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Malihabad 1
स्कूल प्रशासन ने छात्र को किया निलंबित, जारी किया लेटर ।

आरोपी पुलिस हिरासत में, स्कूल प्रशासन ने छात्र को किया निलंबित

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जोकि धार्मिक भावनाओं के आहत होने से जुड़ी थी। इसको लेकर काकोरी कोतवाली मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि मामला दर्ज करने से पहले बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग कोतवाली थाने में भीड़ की शक्ल में जमा हुए थे। जो हंगामा करने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा लिया गया है।मलिहाबाद क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल प्रशासन ने लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि यह शिक्षा की मंदिर है यहां किसी भी तरह का कोई खुराफात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल प्रशासन ने छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Advertisment

सोशल मीडियो पर विवादित पोस्ट डालने वालों पर होगी कार्रवाई : पुलिस आयुक्त 

पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरीके की विवादित पोस्ट डालने को लेकर जिले में पहले से ही प्रतिबंधात्मक आदेश लागू हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह का कोई भी व्यक्ति या युवक खुराफात करे, इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस की सोशल मीडिया टीम को अलर्ट कर दिया गया है कि किसी प्रकार की विवादित पोस्ट प्रेषित हो तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।

Advertisment

+++++

ईंधन चुराने वाले वाले गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

Lucknow Crime: मोबाइल टावर की बैट्री एवं कम्पनी के ईधन चुराने वाले वाले गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों एसटीएफ ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अंकेश पुत्र कुबेरदत्त, निवासी निकट ठाकुरद्वारा बड़ौत, जनपद बागपत, विवेक पुत्र सोहनवीर सिंह, निवासी मोजिजाबाद नोगल भगवानपुर दोघट, जनपद बागपत, ओमपाल सिंह पुत्र राजकुमार निवासी विराल बुढाना जनपद मुजफ्फर नगर है। इनके कब्जे से लीथियम बैट्री 11 विभिन्न कम्पनी, लीथियम ओपन सेल 34, वरला लेड सेल 600 एएच 136 विभिन्न कम्पनी, ट्यूबलर बैट्री 08 विभिन्न कम्पनी, एक लोडर, चार मोबाइल फोन, तीन आधार कार्ड, एक डीएल, एक वोटर आईडी, एक डेविड कार्ड , 6750 रुपये नकद बरामद किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त मोबाइल टावर में है टेक्नीशियन 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि यह लोग मोबाइल टावर टेक्नीशियन के कार्य के साथ-साथ कम्पनी द्वारा प्राप्त नियत डीजल ईंधन का लगभग 50 प्रतिशत चोरी कर बाजार में बिक्री कर देते हैं। यह सभी टेक्नीशियन से प्रतिमाह तीन से चार हजार रुपए जबरन वसूलते हैं। जो इसका विरोध करता है तो उसे कम्पनी से साजिश के तहत नौकरी से निकलवा देते हैं। मोबाइल टावर में लगने वाले सेल (बैट्री) का इंतजाम कम्पनी बीएम4 के मैनेजर लोकेश करवाते हैं। 

Photo
ईंधन चुराने वाले गिरफ्तार।

डीजल की चोरी करने के लिए खराब बैट्री का करते थे इस्तेमाल 

यह बैट्री स्क्रैप मार्केट में चोरी छुपे बिक्री होने वाले स्थानों से अरेंज होती है, कुछ बैट्री उत्तराखण्ड, पहाड़ी इलाकों से निकली हुई होती है। जिनके बैट्री बैकअप पर मोबाइल टावर कुछ घंटे संचालित होता है, जिससे डीजल की चोरी और बचत सम्भव हो पाती है। मानकों के अनुसार भिन्न-भिन्न बैट्री को जोड़कर पावर स्टोरेज से शार्ट सर्किट बैट्री ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है, किन्तु पैसे के लालच में यह कार्य करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इंचौली मेरठ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Advertisment

+++++

गौरवामऊ में चोरी व अवैध असलहा रखने वाला वांछित गिरफ्तार

Photo
शातिर अपराधी गिरफ्तार।

Lucknow Crime: राजधानी के थाना महिगवां पुलिस ने चोरी और अवैध असलहा रखने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की घटना से बचे 2210 रुपये बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त ने मुकेश के घर से जेवरात की थी चोरी 

19/20 सितंबर की रात ग्राम गौरवामऊ निवासी मुकदमा वादी मुकेश कुमार मिश्रा के घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे। इस संबंध में थाना महिगवां पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात से जुड़ा अभियुक्त असलहे के साथ इन्दारा- दरौना रोड पर मौजूद है।

राह चलते व्यक्ति के बेच दिये थे चोरी के जेवर 

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर वसीम पुत्र शहजाद (उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम दरौना, थाना महिगवां) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा, कारतूस और 2210 रुपये नगद बरामद हुए। पूछताछ में वसीम ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी किए गए जेवरात उसने राह चलते एक अनजान व्यक्ति को बेच दिए थे।

चलती कार पर हमला, इंटर छात्र पर क्लासमेट और साथियों का जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

Lucknow Crime:राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक इंटरमीडिएट छात्र पर उसके क्लासमेट और करीब 15 साथियों ने चलती कार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 12 सितंबर की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र परमीत सिंह स्कूल से छुट्टी के बाद कार से घर लौट रहा था। तभी आरोपी क्लासमेट अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर उसकी कार पर टूट पड़ा। कुछ युवक कार की छत पर चढ़ गए तो कुछ ने चारों ओर से शीशे तोड़ते हुए हमला किया। ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और करीब 400 मीटर तक वाहन बढ़ाते हुए किसी तरह मौके से निकला। पुलिसकर्मियों को देखकर हमलावर भाग निकले।

फुटेज के आधार पर हमलावरों की जा रही पहचान : डीसीपी 

मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि 13 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना से सहमे परमीत ने स्कूल जाना बंद कर दिया है।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी छात्र ने 4 सितंबर को एक छात्रा से अभद्रता की थी। छात्रा ने थप्पड़ मार दिया था और उस समय परमीत भी मौजूद था। इसी रंजिश में हमला किया गया। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

news Lucknow
Advertisment
Advertisment