/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/police-2025-10-03-19-25-47.jpg)
पुलिस मुख्यालय पर आयोजित हुआ विदाई समारोह।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए तीन वरिष्ठ अधिकारियों डॉ. जी.के. गोस्वामी (एडीजी एवं निदेशक UPSIFS), कमला प्रसाद यादव (डीआईजी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन) और पंकज कुमार पांडेय (एसपी, पीएसी मुख्यालय) को विदाई दी गई।
डीजीपी ने उनके उत्कृष्ट योगदान और सेवाओं की सराहना की
डीजीपी राजीव कृष्णा ने समारोह में उनके उत्कृष्ट योगदान और सेवाओं की सराहना की। वक्ताओं ने डॉ. गोस्वामी द्वारा UPSIFS को विश्वस्तरीय संस्थान बनाने में निभाई अहम भूमिका की प्रशंसा की। सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों ने पुलिस विभाग में अपने कार्यकाल को गौरवपूर्ण बताते हुए विभाग और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इन तीनों अधिकारियों का सेवाकाल 26 से 30 वर्षों से अधिक रहा और इन्हें पुलिस पदक, प्रशंसा चिन्ह सहित कई सम्मान प्राप्त हुए हैं।
------------
यूपी पुलिस रेडियो का 84वां स्थापना दिवस उत्साह व सादगी के साथ मनाया गया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/police-2025-10-03-19-29-37.jpg)
Lucknow Crime: प्रदेश पुलिस रेडियो विभाग ने अपना 84वां स्थापना दिवस परंपरागत सादगी और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धियों को याद करते हुए भविष्य की योजनाओं और तकनीकी विकास पर विशेष जोर दिया गया।
तकनीकी विकास और उपलब्धियों पर रहा फोकस
कार्यक्रम में शामिल महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने प्रस्तुतिकरण में पुलिस संचार के क्षेत्र में हुई प्रगति, आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और विभाग के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि पुलिस रेडियो विभाग ने पिछले वर्षों में ई-ऑफिस, मानव संपदा पोर्टल और iGOT पोर्टल जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तेजी से काम करते हुए अल्प अवधि में 100 प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त किया है, जो विभाग की बड़ी उपलब्धि है।अधिकारियों ने यह भी कहा कि पुलिस प्रणाली में दक्षता, आत्मनिर्भरता और गुणवत्तापूर्ण कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि आधुनिक समय की चुनौतियों का सामना बेहतर ढंग से किया जा सके।
पंच-प्रण’ के अनुपालन पर रहा जोर
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के ‘पंच-प्रण’ को देशहित में बताते हुए इसके अनुपालन पर विशेष बल दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इन संकल्पों से पुलिस रेडियो विभाग को नई दिशा और प्रेरणा मिल रही है।स्थापना दिवस पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ डीजी दूरसंचार, उत्तर प्रदेश आशुतोष पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया।इस मौके पर मुख्यालय में तैनात निदेशक दूरसंचार, उप महानिरीक्षक, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।प्रदेश के सभी 75 कमिश्नरेट और जनपदों से पुलिस रेडियो के अधिकारी और कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ पुलिस की अनूठी पहल, रावण दहन के साथ चला साइबर जागरूकता अभियान
यह भी पढ़ें: Lucknow: जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम